जनपद एटा के गांव मलावन में जवाहरपुर 2ग660 मेगावाट तापीय परियोजना की स्थापना का निर्णय

जनपद एटा के गांव मलावन में जवाहरपुर
2ग660 मेगावाट तापीय परियोजना की स्थापना का निर्णय

मंत्रिपरिषद ने जवाहरपुर 2ग660 मेगावाट तापीय परियोजना की स्थापना का निर्णय लिया है। यह सुपर क्रिटिकल तापीय परियोजना, जिला एटा स्थित गांव मलावन में उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि0 के अधीन स्पेशल पर्पज वेहिकल, ‘जवाहरपुर विद्युत उत्पादन निगम लि0’ द्वारा राजकीय क्षेत्र में स्थापित की जाएगी। परियोजना की संशोधित अनुमानित लागत 8078.56 करोड़ रुपए है। इसका निर्माण कार्य मई, 2016 तक प्रारम्भ होगा, जबकि उत्पादन वर्ष 2020-21 निर्धारित किया गया है। इस परियोजना से 1320 मेगावाट बिजली उत्पादित होगी, जिसका शत्-प्रतिशत लाभ प्रदेश को मिलेगा।



By- Ramakant Soni (E & E NEWS)

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment