शिक्षा के मन्दिर में तोड़ी गयी सभ्यता की मर्यादा

कोंच स्थानीय एक शिक्षा के मन्दिर में मीटिंग के दौरान सभ्यता की मर्यादा चूर चूर होती दिखी।
उक्त मामला है नगर के एस आर पी इंटर कॉलेज की E&E न्यूज को सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानाचार्य ओ पी गुप्ता के 31 जुलाई पर सेवा निर्वत्त होने पर अस्थाई प्रधानाचार्य के रूप में प्रवक्ता रमेशचंद्र पाण्डेय ने पद ग्रहण किया है। पद ग्रहण करने के पश्चात रमेशचन्द्र पाण्डेय जी ने समस्त स्टाफ शिक्षक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियो के साथ बैठक की । सूत्रो के जानकारी के अनुसार बैठक में उन्होंने अपनी मंशा जाहिर करते हुये कहा कि विधालय में अनुशासनहीनता बर्दास्त नही की जायेगी चाहे छात्र हो शिक्षक हो या फिर कर्मचारी सभी को अनुशासित रहकर कार्य करना होगा बैठक के दौरान विधालय की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये उन्होने सुझाव भी मांगे बैठक अपनी मर्यादा उस समय खो बैठी जब विधालय के एक अध्यापक अपना सम्बोधन दे रहे थे उसी समय विधालय के एक कर्मचारी द्वारा बीच बीच में बोलने की कोशिस की जिससे अध्यापक ने उन्हें गुस्से में बोलने के लिये रोका जिससे नाराज कर्मचारी ने जोर जोर से ब्रेंच ठोकना शुरू कर दी एवं गाली गलौज की सूत्रो ने बताया कि मामला यही शांत नही हुआ और नोबत हाथापाई तक आ गयी उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुये नवनियुक्त प्रधानाचार्य ने कर्मचारी को स्पष्टीकरण का नोटिस दिया है।


पारसमणि अग्रवाल
प्रधान सम्पादक
E&E news

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment