मेरे पक्के इरादे खुद मेरी तकदीर बदलेंगे।

मेरी किस्मत मोहताज नही हाथ की लकीरों की

किसी शायर की ये पक्तिया वर्तमान में E&E न्यूज पर एकदम सटीक बैठ रही है जैसे जैसे E&E कारवां आगे बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे ही लोग E&E के साथ बड़ी संख्या में जुड़ते जा रहे है। आधुनिक हालातों पर गहराई से अध्ययन करते हुये ये कहना बिल्कुल भी नाजायज नही होगा कि बिना सोशल मीडिया हम लोगो तक अपनी बात आसानी से पहुँचा सकते है इसी बात को प्रमुखता देते हुये E&E टीम ने सुल्तानपुर से जुड़े गौरव सिंह को E&E न्यूज सोशल मीडिया हैड बना दिया है अब गौरव जी सोशल मीडिया फेसबुक व्हाट्सएप ट्वीटर हाईक ब्लॉग आदि पर E&E न्यूज के समाचारों को अपडेट करने का कार्य करेंगे कोंच से हमारे साथ जुड़े रवि यादव को स्पोर्ट्स हैड बना दिया गया है
यदि हमारे शुभ चिंतको आलोचकों व विरोधियो का साथ इसी प्रकार रहा तो वह दिन दूर नही होगा जब E&E न्यूज इंटरनेट के साथ साथ प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया के रूप में आपका आशीर्वाद ग्रहण करती नजर आएगी

पारसमणि अग्रवाल
7524820277
paras@newsene.com

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment