राधे मां की मुसीबत और बढ़ गई है

मबई। खुद के देवी का रूप बताने वाले सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां की मुसीबत और बढ़ गई है। मुंबई पुलिस के बाद अब पंजाब पुलिस ने भी राधे मां को पूछताछ के लिए एक समन भेजा है। कपूरथला पुलिस ने राधे मां को समन भेजकर जांच में शामिल होने के लिए कहा है। ये मामला फगवाड़ा के पूर्व वीएचपी नेता सुरिंदर मित्तल को धमकी देने का है।

वीएचपी नेता मित्तल ने कपूरथला थाने में राधे मां पर फोन पर धमकी देने का मामला दर्ज कराया था। इसी केस में पुलिस ने राधे मां और उनके सहयोगियों को नोटिस भेजकर जांच के लिए बुलाया है।

बता दें कि सुरिंदर मित्तल ने आरोप लगाया था कि राधे मां ने उन्हें धमकाया था। अपनी शिकायत में मित्तल ने रज्जी मौसी, छोटी मां और संजीव गुप्ता को भी नामजद किया है। इस मामले में सुरिंदर मित्तल ने राधे मां के खिलाफ फोन कॉल रिकॉर्डिंग भी पुलिस के पास जमा करा दी है।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment