सहारनपुर हाल-ए-महिला चिकित्सालय

सहारनपुर । स्थानीय जिला चिकित्सालय की सी .एम .एस मधु सक्सेना और उनके स्टाफ कि लापरवाही के कारण प्रसव के दौरान एक महिला की नस कट गयी जिसके कारण कुछ ही घंटे बाद महिलाने दम तोड दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना नकुड क्षेत्र के गांव बिशनपुर निवासी रिहाना उम्र 36 साल पत्नि वकील गाँव किशन पूरा को परिजन प्रसव पीडा होने पर डीलवरी के लिए 13अगस्त को जिला महिला चिकित्सालय में सुबह को लगभग 11:30 भर्ती किया गया था l इस के लिए अस्पताल के स्टाफ ने परिजनो से ऑपरेशन के लिये 5000/रुपये की माँग कि गयी l बताते है कि परिजनो ने किसी तरह पैसे का इतजाम किया और कर्मचारी और डाक्टर को दिये। लेकिन रुपये लेने के बावजूद महिला का ऑपरेशन रात लगभग 6:30 बजे के करीब स्वयं सी .एम .एस मधु सक्सेना ने शुरू कियाl यह ऑपरेशन क़रीब 2 घंटे चला l
परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन से बेटे का जन्म तो हुआ परन्तु सी .एम .एस .मधु कि लापरवाही के कारण आपरेशन के दौरान रेहना के बच्चेदानी की कोई नस कट गयी जिसके कारण रककत स्राव होने लगा। खून को रोकने लिए सीएमएस डा मधु ने कई सहयोगी डॉक्टरों का सहयोग लिया लेकिन रक्त स्राव बंद नही हुआ वहा आना जाना लगा रहा l खून अधिक बह जाने की वजह से रिहाना की तबीयत देर रात और खराब होने लगी l
जिसको देख डा .मधु ने अपने को बचने के लिए उसे हायर सेंटर के लिये रेफर कर दिया। परिजनो का आरोप है कि डा मधु ने परिजनों से कहा की अपने मरीज़ को किसी और जगह ले जाकर दिखाओ क्योंकि उसकी हालत काफी गंभीर है। बताते हैं कि आरोप से बचने के लिए डा मधु ने खुद एक प्राइवेट गाड़ी मंगाया और रेहना को उससे मेरठ के लिये भेज दियाl मेरठ में पता चला कि जिस उपचार के लिये रिहना को यहाँ भेजा उसकी सुविधाएँ वहा उपलब्ध नहीं है l जिसके बाद हताश होकर परिजन उसे लेकर वापिस आ ही रहे थे कि रास्ते में ही रिहाना की मौत हो गयी l दूसरी ओर नवजात शिशु सहारनपुर हॉस्पिटल चाइल्ड मशीन में रखा हुआ है l
चर्चा है कि एक ज़िम्मेदार सी .एम .एस और उनके स्वास्थ्य कर्मियों कि इस प्रकार की लापरवाही का यह दूसरा मामला सामने आया हैl इससे पहले
एक और महिला चंडीगढ़ पी जी आई में इनकी गलतियों का दण्ड भोग रही है l अब रेहाना के परिजन सीएमएस के खिलाफ उच्चाधिकारियो से शिकायत करने का निर्णय लिया है।

- Krishna Pandit
..........9889187040......

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment