माध्यमिक शिक्षकों ने मांगों को लेकर किया जोरदार धरना प्रदर्शन

उरई। माध्यमिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने
अपनी मांगों को लेकर जिला विद्यालय
निरीक्षक कार्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया।
जिसके बाद जिलाधिकारी के जरिये एक ज्ञापन
मुख्यमंत्री को भेजा गया।
प्रदेशीय उपाध्यक्ष गिरेन्द्र सिंह कुशवाहा ने धरना
सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय देने की मांग पर राज्य सरकार
सहमति दे चुकी है लेकिन इसमें टालमटोल
की जा रही है जिससे उसके इरादों पर
संदेह पैदा होने लगा है। ऐसी हालत में
अपनी छवि सुधारने के लिये राज्य सरकार को तत्काल
उक्त शिक्षकों को मानदेय शुरू कराना चाहिये। उन्होंने उच्च
न्यायालय के आदेश पर वेतन आहरित कर रहे शिक्षकों को नियमित
करने की भी मांग की।
प्रदेश महासचिव व पूर्व विधायक लवकुश मिश्रा ने सरकार से
2005 में और इसके बाद नियुक्त किये गये शिक्षकों को
पुरानी पेंशन योजना में शामिल करने की मांग
की। मण्डलीय मंत्री
देवेन्द्र कुलश्रेष्ठ ने तदर्थ शिक्षकों को विनियमित करने के लिये
तत्काल राजाज्ञा निर्गत करने पर जोर दिया।
पूर्व जिला मंत्री डा.विनोद अहिरवार ने व्यवसायिक
शिक्षकों को शिक्षक पद पर आमेलित करने का मुद्दा उठाया। संतोष
सिंह सेंगर ने पेंशन तत्काल निर्गत करने की मांग
की। अध्यक्षता अंगद सिंह और संचालन जिला
मंत्री श्याम जी शुक्ल एवं डा. विनोद
अहिरवार ने किया। बृजराजसिंह, भगवती शरण शर्मा,
मानसिंह निरंजन, वीर सिंह यादव, हेमन्त पाल, कमाल
अहमद, अतुल अहिरवार, राजकुमार सैनी, राजाभइया,
शिवमोहन मिश्र, रामसिंह राजपूत, रजनी पुरवार, विकास
श्रीवास्तव, संजीव त्यागी
आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment