नूर नामक युवक पर गोली चली
नगर इलाके मे दूसरी घटना
बहराइच:शहर के कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत केवाना गंज के मुख्य बाजार मे नूर नामक युवक पर हमलावरों ने फायर झोंका ।युवक बाल बाल बच निकला।गोली सर्राफा व्यपारी मदनलाल की दूकान के सटर मे घुसी।सरे राह गोली चलने से बाजार मे अफरा तफरी मच गई।सिद्धनाथ मंदिर जाने वाली महिलाये मौके की नज़ाकत देख् उल्टे अपने अपने घरो की ओर बिना दर्शन के लौटी। मौके पर पुलिस ने पहुँच कर घत्नाकरिओ की शिनाख्त हेतु जुटी।आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम जगह जगह अपना फैलाया जाल।नगर पुलिस उपाधीक्षक ने नगर कोतवाल को दिए सख्त निर्देश।इस्के पूर्व मे पानी टंकी चौराहे पर भी दिन दहाडे गोली चल चुकी है।किन्तु अब लगता है कि अपराधियो पर पुलिस की धमक कमजोर पड़ रही है।
From Sutra
नगर इलाके मे दूसरी घटना
बहराइच:शहर के कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत केवाना गंज के मुख्य बाजार मे नूर नामक युवक पर हमलावरों ने फायर झोंका ।युवक बाल बाल बच निकला।गोली सर्राफा व्यपारी मदनलाल की दूकान के सटर मे घुसी।सरे राह गोली चलने से बाजार मे अफरा तफरी मच गई।सिद्धनाथ मंदिर जाने वाली महिलाये मौके की नज़ाकत देख् उल्टे अपने अपने घरो की ओर बिना दर्शन के लौटी। मौके पर पुलिस ने पहुँच कर घत्नाकरिओ की शिनाख्त हेतु जुटी।आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम जगह जगह अपना फैलाया जाल।नगर पुलिस उपाधीक्षक ने नगर कोतवाल को दिए सख्त निर्देश।इस्के पूर्व मे पानी टंकी चौराहे पर भी दिन दहाडे गोली चल चुकी है।किन्तु अब लगता है कि अपराधियो पर पुलिस की धमक कमजोर पड़ रही है।
From Sutra
0 comments:
Post a Comment