राजस्थान कोर्ट के फैसले का विरोध जताया

पिपलियामंडी।सकल जैन समाज द्वारा व्यापार व्यवसाय बंद रखकर राजस्थान कोर्ट के फैसले का विरोध जताया बाद में दोपहर 3 बजे टीलाखेडा बालाजी से मौन रैली निकाली जिसमे सैकड़ो समाज की महिला पुरुष उपस्थित थे रैली गांधी चोराहे पर पहुंचकर सभा के रूप में तब्दील हुई यंहा समाज द्वारा संबोधित किया बाद में तहसीलदार पारस कुन्हारा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा जाएगा।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment