अण्डा मे लागाई गई जन चौपाल

महिलाओ मे छायी रही पेशन की टेशन

कोंच जालौन कोतवाली के गांव अण्डा मे पंचायत भवन पर प्रशासन ने लगायी जन चौपाल जिसमे पंचायत चुनावों पर हुई चर्चा परिचर्चा जिसमे गांव
वालो ने वताया यहाँ अभी तक जो चुनाव हुये वो पूरी तरह शांति पूर्वक हुये हा पिछले चुनाव मे जरूर पुलिस और जनता के वीच जमकर विवाद हुआ था जिसमे दारोगा की वर्दी फाड दी गई थी ।कारण जाना चाहा प्रशासन ने तो गांव वालो ने वताया कि दारोगा साहव ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को चाटा मार दिया था वही चौपाल मे उपस्थित महिलाओं ने पेंशन का टेंशन का हवाला दिया आधिकारियो को ।चौपाल मे उपजिलाधिकारी संजय कुमार सी ओ मनोज कुमार गुप्ता कोतवाल आर के सिह हल्का इंचार्ज रवीन्दर त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे तो जनता के लोगो मे कल्याण पटेल श्री राम दुबे पूर्व प्रधान मानवेन्द पटेल प्रधान रमेश जाटव कुलदीप पटेल दीनबन्धु पटेल आलोक आदि रहे जनता के लोगो ने मतदाता ओ के मतदाता सूची से नाम हटाने की भी शिकायते दर्ज करायी पर प्रशासन की ओर से कोई खास तबज्जो न दिये जाने से शिकायत कर्ता मायूस रहे।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment