अवैध शराब का धन्धा आज भी फल-फूल रहा है।

जालौन :-
 अवैध शराब को पकड़ने के लिए अभियान चलाये गये लेकिन शराब व्यापार पर कोई फर्क नहीं है
 एक ओर जिले में पुलिस की मशक्कत के बाद शराब की बरामदगी की गयी है
 लेकिन इसी क्रम में अगर देखा जाए तो सिरसाकलार थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कई जगह चल रहा है शराब का अबैध कारोबार थाना अध्यक्ष शिवसागर दीक्षित को खबर भी नहीं है या फिर जान कर भी अन्जान है थाना परिसर क्षेत्र के आसपास भी शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है और आपस में गालीगलौज भी करते हैं
इसे क्या कहा जाए अवैध शराब संचालित करने वालों से पुलिस का भी हाथ बनता है या उनका भय है।
अवैध शराब को रोकने के लिए आबकारी विभाग हैं लेकिन वो लोग तनख्वाह लेकर आराम फरमाते रहते हैं
 एस पी ने हर थाने को दूसरे राज्यों की शराब को पकड़ने के निर्देश दिए हैं लेकिन आज भी जिले के थाना अध्यक्ष चुपचाप बैठे हैं अवैध शराब संचालित करने वालों का धन्धा काफी बडे स्तर पर फैल गया है।
 जिले में कई जगह बडे-बडे खजाने पकडे गये लेकिन आज भी मजबूती से चल रहा है इस धन्धे में निश्चित ही बडे लोगों का हाथ है तभी तो आज भी चल रहा है


समाचार पढ़ें http://newsene.blogspot.in/ पर

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment