ए डी एम का औचक निरिक्षण ठेकेदार को नोटिस

उरई।।।अपर जिलाधिकारी आनंद कुमार ने अचानक चुर्खी रोड पर बन रही समाजवादी आवासीय कालोनी का निरीक्षण किया तो देखा कि कालोनी के निर्माण में मानकों की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं। भवन के निर्माण के लिए बन रहे पिलरों को खुदवाकर देखा गया जिसमें पाया गया कि पिलर की गहराई मानक के अनुसार कम है। बालू सीमेंट का अनुपात भी ठीक न होने से उन्होंने इसका सेम्पल भरवाया।

मौके पर मौजूद ठेकेदार अनीस कुमार के मुनीम हरीशंकर से जब निर्माणाधीन भवन का स्टीमेट व ले आउट मांगा तो मौके पर कुछ नहीं मिला। इसमें मात्र 6 कर्मचारियों को काम दिये जाने पर अपर जिलाधिकारी का पारा आसमान पर चढ़ गया तथा उन्होंने मुनीम की जमकर फटकार लगायी। इस पर उन्होंने तहसीलदार को आदेश दिया है कि वह हर हफ्ते जाकर निर्माण का निरीक्षण करें तथा रिपोर्ट उपलब्ध करायें और उन्होंने ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा कि लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कार्य मानकों को पूरा करके ही कराया जायेगा।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment