दंगाइयों से निपटने के लिये कराया गया रिहर्सल

* जिले भर के थानों में एक साथ हुई रिहर्सल

एस पी के आदेशो पर हुआ अमल

कोंच। कल स्वाधीनता दिवस और पंचायत चुनाव को देखते हुये जिले के पुलिस कप्तान एन कोलांची ने पुलिस कर्मियों को दंगाइयों से निपटने के तरीकों के बारे में बताने की गरज से सभी थानों में एक साथ रिहर्सल कराने के निर्देश दिये थे। इसी क्रम में शुक्रवार को कोंच कोतवाली में भी रिहर्सल कराई गई। सीओ मनोजकुमार गुप्ता और इंसपेक्टर रूद्रकुमार सिंह ने अधीनस्थों को दंगाइयों और बलवाइयों से निपटने के गुर सिखाये जिसमें खास बात यह रही कि उन्होंने थानेदारों और सिपाहियों को यह बताया कि खुद को सुरक्षित रखते हुये कैसे उन पर काबू पाया जा सकता है।
पिछले दिनों पंजाब और जम्मू में हुये आतंकी हमलों के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन ने स्वाधीनता दिवस पंचायत चुनावों में खास एहतियात बरतना शुरू कर दिया है। जिले के पुलिस कप्तान एन कोलांची ने सभी थानाध्यक्षों को दंगा नियंत्रण के लिये फिट रहने और सिपाहियों व थानेदारों को भी फिट रखने के लिये रिहर्सल कराने के निर्देश दिये। इन्हीं निर्देशों के तहत कोतवाली परिसर में अभ्यास कराया गया। इस दौरान एसएसआई हरेन्द्र सिंह, सागर चौकी प्रभारी रवीन्द्रकुमार त्रिपाठी, खेड़ा चौकी प्रभारी राजवीर सिंह, मंडी चौकी प्रभारी उदयपाल सिंह, सुरही चौकी प्रभारी दिनेश यादव, दरोगा सभाजीत पांडे, समेत दर्जनों लोग मोजूद रहे

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment