भुगतान में देरी हुई तो होगी कठोर कार्यवाही

उरई।।। कलेक्ट्रेट सभागार में आज हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी राम गणेश ने जननी सुरक्षा योजना के भुगतान की ढीली हालत पर चिकित्सा अधिकारियों को खूब फटकार लगाई।डी एम ने कहा कि भुगतान में किसी तरह की लापरवाही न बरतें। प्रसूता को समय पर चेक दी जाये। इस तरह से काम नहीं चलेगा। अगली बैठक में वह कोई बहाने बाजी नहीं सुनेंगे। सीधे तौर पर कार्रवाई होगी। डीएम ने कहा कि किसी भी मरीज को बाहर की दवायें न लिखी जायें। पर्याप्त स्टाक हर स्वास्थ्य केंद्र पर होना चाहिये। अगर बाहर से दवाई लाने की शिकायत आई तो बख्सा नही जायेगा।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment