यूपी के बस्ती जिले में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन

 यूपी के बस्ती जिले में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) द्वारा पाकिस्‍तान के झंडे लहराने पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने पाकिस्‍तान के झंडे को पैर से कुचलकर आग के हवाले कर दिया। साथ ही पाकिस्तान के विरोध में नारे लगाते हुए एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं व अध्‍यक्ष ओवैसी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की।

शिवसेना जिलाध्यक्ष विनय वर्मा ने कहा कि यह शर्म की बात है कि यह सब यूपी के अंदर हो रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार यूपी को कश्मीर बनाना चाहती है। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है। उन्‍होंने कहा कि यदि एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं और ओवैसी पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो बड़ा प्रदर्शन करेंगे। वहीं, शिवसेना के प्रधान महासचिव मनोज तिवारी का कहना है कि उत्तर प्रदेश को कश्मीर नहीं बनने देंगे। उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम पार्टी के संस्थापक ओवैसी की पार्टी को उत्तर प्रदेश में बैन किया जाए। साथ ही ओवैसी को यूपी में आने की इजाजत नहीं दी जाए।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment