रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर लगा सवालिया निशान

ट्रेन की छत पर बैठ कर सफ़र करना युवक को पड़ा महंगा

मऊरानीपुर झाँसी
मऊरानीपुर स्टेशन पर अभी एक 25 बर्षीय युवक ट्रेन की छत से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया है ।
रेलवे विभाग द्वारा भले ही सुरक्षा के कितने भी इन्तजाम किये जाये लेकिन उनके कर्मचारी अपने कार्यो का ठीक तरह से निर्वाह नहीं कर रहे है। विगत दिन ही इलाहाबाद रेलवे जोन के पुलिस महानिरीक्षक एल वी देवकुमार एंटोनी ने जीआरपी लाइन में ट्रेनों में बढ़ रहे अपराध और सुरक्षा के लिए जीआरपी को निर्देशित किया था।
लेकिन आज झाँसी मऊरानीपुर पैसेंजर ट्रेन में यात्री अपनी जान की परवाह किये बगैर ही ट्रेन की छत पर बैठ कर सफ़र कर रहे थे जिसकी और किसी भी रेलवे कर्मचारी ने ध्यान नहीं दिया।और न ही ट्रेन में ड्यूटी कर रहे जीआरपी के सुरक्षा कर्मियो ने और न ही किसी रेलवे कर्मचारी ने लोगो को रोकने की कोशिश की जिसका नतीजा यह हुआ कि आज सुबह पैसेंजर ट्रेन से छत पर बैठ कर सफ़र कर रहा 25 बर्षीय युवक रामचंद्र पुत्र श्री बालकिशुन निवासी ग्राम पपटुआ थाना हरपालपुर को महंगा साबित हुआ और वह ट्रेन से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उसका चाचा बैजनाथ कुशवाहा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मऊरानीपुर ले गया जहाँ उसका प्राथमिक उपचार किया गया जिसके उपरांत उसे मेडिकल कॉलेज झाँसी रिफर कर दिया ।
यदि कर्मचारियों जीआरपी द्वारा कोई कार्यवाही की गयी होती तो हादसे को रोका जा सकता था।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment