चकेरी में बीती 15 को बाजपा नेत्री के बेटे के साथ लूट के प्रकरण में आज एक नया खेल पुलिस का सामने आया है । पीड़ित ने जो तेहरीर चकेरी पुलिस को दी थी उसमे पीड़ित की माँ के मुताबिक उशकी तेहरीर किसी अन्य व्यक्ति से लिखवा कर पूरा प्रकरण ही बदल दिया और चकेरी इंस्पेक्टपर ने सांत्वना देते हुए कहा था की आपके पांच हजार रूपए व आरोपी के ऊपर गैंगस्टर की कार्रवाही होगी । इश पूरे मामले में आरोपियों से महीने के तौर पर एक भारी पैसा वसूल किया जाता है । बताते चले ये वही मेहुल दुबे है जो घण्टाघर में एटीएम हैकिंग के प्रकरण में अभी जेल से छूटा है ।
अब तो पुलिस थाने में तेहरीर भी बदलने लगी है ।।
अब तो पुलिस थाने में तेहरीर भी बदलने लगी है ।।
0 comments:
Post a Comment