कोंच-पिंडारी रोड पर लुटेरों ने स्वर्ण आभूषण कारोबारी को लूटा,

0 घटना को संदिग्ध मान रही है पुलिस
0 बदमाशों द्वारा घटना में प्रयुक्त बाईक कैलिया थाना क्षेत्र के खेत में मिली
कोंच-उरई। कोंच-पिंडारी रोड अब आवागमन की दृष्टि से अब कतई सुरक्षित नहीं रह गया है। बुधवार देर शाम एट से बाईक पर वाया पिंडारी कोंच आ रहे दो लोगों अरविंद सोनी व प्रदीप मिश्रा को पिंडारी निकलते ही चार बदमाशों ने हेल्मेट मार कर गिरा लिया व लूटपाट कर ली, इसी बीच हो हल्ला सुन ग्रामीण दौड़ पड़े और बदमाशों को वहां से भागना पड़ा, अलबत्ता बदमाश अपना हेल्मेट और एक तमंचा मौके पर छोड़ गये हैं। पुलिस को इत्तिला दी गई तो उसने तुरंत मौके पर पहुंच कर बदमाशों को खंगालना शुरू कर दिया है। इधर, गुरूवार को लुटेरों की बाईक कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम मंगरा में खेत में पड़ी बरामद कर ली गई है। अब पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि बाईक का मालिक कौन है।


सभी सड़कें जर्जर और चलने लायक नहीं होने के कारण एट और जिला मुख्यालय तक पहुंचने के लिये कोंच के लोग वाया पिंडारी आवागमन बनाये हैं। कोंच के मोहल्ला प्रतापनगर निवासी अरविंदकुमार स्वर्णकार पुत्र अवधविहारी स्वर्णकार एट में सोने चांदी की दुकान किये है और प्रतिदिन अप डाउन करते हैं। बीती शाम तकरीबन सात बजे उन्होंने एट में अपनी दुकान बंद की और बाईक संख्या यूपी 92 क्यू 1710 से कोंच के लिये चले तभी कोंच का एक और युवक प्रदीप मिश्रा निवासी गांधीनगर कोंच उन्हें मिल गया तो उन्होंने उसे भी बाईक पर बिठा लिया। जब उनकी बाईक फोरलेन छोड़ कर पिंडारी से कोंच के रास्ते पर बढी तो पिंडारी और चंदुर्रा के बीच पीछे से बाईक पर आये दो बदमाशों ने उन्हें बाईक रोकने के लिये ललकारा और गोली मारने की धमकी दी, लेकिन अरविंद ने बाईक रोकने के बजाये स्पीड और बढा दी तो एक बदमाश ने पीछे बैठे प्रदीप मिश्रा की पीठ पर हेल्मेट मारा जिससे अरविंद के साथ ही बदमाशों की बाईक भी डिस्बैलेंस होकर सड़क किनारे गिर गईं जिसमें अरविंद और प्रदीप दोनों चुटहिल हुये हैं। बदमाशों ने अरविंद के साथ लूटपाट शुरू कर दी लेकिन गांव चंदुर्रा नजदीक होने के कारण हो हल्ला सुन ग्रामीणों ने बदमाशों को खदेड़ लिया

तो बदमाश अरविंद का थैला लेकर अपनी बाईक से भाग निकले, अलबत्ता उनका हेल्मेट और कमर में खोंसा गया एक तमंचा वहां छूट गये जो सूचना पर वहां पहुंची पुलिस को मिले हैं। अरविंद के मुताबिक बैग में 12 हजार रूपये नगद तथा एक जंजीर सोने की, चार अंगूठी सोने की तथा दुकान की चाभियां हैं। कोतवाल रूद्रकुमार सिंह, एसआई दिनेश यादव ने काफी देर तक बदमाशों को खंगाला लेकिन सफलता नहीं मिली। इधर, इलाके के ग्रामीणों से सूचना आई कि कैलिया थाना क्षेत्र में लगने बाले ग्राम मंगरा के खेतों में एक बाईक संख्या यूपी 92 जे 9606 होण्डा पेशन प्रो लावारिश हालत में पड़ी है। पीड़ितों ने मौके पर जाकर देखा

तो उन्होंने उक्त बाईक को घटना में बदमाशों द्वारा प्रयुक्त की गई बाईक के रूप में तस्दीक की। उक्त बाईक को कैलिया पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर लावारिश में दाखिल किया है। फिलहाल, कोतवाली पुलिस ने दी गई तहरीर के आधार पर लूट का मुकदमा दर्ज कर जांच आगे जरूर बढा दी है, लेकिन वह इसे लूट की घटना मानने को राजी नहीं है। पुलिस का कहना है कि वह मामले की गहराई से जांच कर रही है लेकिन मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। उसे यह घटना साधारण मारपीट या पैसे को लेकर लेनदेन के विवाद के रूप में भी देख रही है। पुलिस को डॉक्टर द्वारा भेजे गये मेमो की भाषा भी कूटरचना का हिस्सा नजर आ रही है।
लूट का खुलासा करने को दो दिन की चेतावनी

बीती रात ग्राम पिंडारी और चंदुर्रा के बीच कोंच के स्वर्ण आभूषण कारोबारी के साथ हुई लूटपाट की घटना को लेकर व्यापारी आक्रोशित हैं और उन्होंने लूट का जल्दी ही खुलासा कर बदमाशों की गिरफ्तारी किये जाने की मांग की है। व्यापारी उत्थान समिति के अध्यक्ष एवं सर्राफा व्यापार मंडल के मंत्री महेन्द्र स्वर्णकार जो लुटे पिटे व्यवसायी के छोटे भाई भी हैं, ने चेतावनी दी है कि अगर दो दिन में लूट का खुलासा कर बदमाशों की गिरफ्तारी करने में पुलिस विफल रहती है तो व्यपारी आंदोलन के लिये बाध्य होंगे।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment