गांधी चबूतरे पर झंडारोहण की अफसरों द्वारा अनदेखी

माधौगढ़-उरई। स्वाधीनता दिवस पर यहां गांधी चबूतरे पर भी पूरे तामझाम के साथ झंडा रोहण की परंपरा है। जिसकी इस बार अधिकारियों द्वारा की गई अनदेखी से लोगों की भावनायें आहत नजर आईं।
गांधी चबूतरे पर प्रतिवर्ष झंडा रोहण के समय एसडीएम व सीओ भी आते थे लेकिन इस बार कोई अधिकारी नहीं आया। झंडा रोहण के समय नगर के सारे विद्यालयों के बच्चे यहीं अपना जुलूस का विश्राम करते हैं। इस कारण अधिकारियों का इंतजार करने के बावजूद काफी देर तक न आना उनके उत्साह भंग का कारण साबित होने लगा। यह देखकर कुछ लोगों ने एसडीएम एसपी अग्रवाल को फोन भी किया लेकिन उन्होंने यह कहकर टके जैसा जबाव दे दिया कि एसडीएम हर जगह झंडा रोहण कराते नहीं घूमेंगे। इसके बाद एक स्थानीय नेता को बुलाकर झंडा रोहण की रस्म पूरी कराई गई।
उधर गांधी चबूतरे की हालत में स्वाधीनता दिवस के पूर्व सुधार कराने की जरूरत प्रशासन ने नहीं समझी। नगर पंचायत में एक ओर भैरव मंदिर के पीछे अच्छी खासी सड़क को इंटरलाॅक कराने में पैसा खर्च करने में कंजूसी नहीं की। दूसरी ओर गांधी चबूतरे की ओर जाने वाले खस्ताहाल रास्ते पर कोई काम नहीं कराया। इतना ही नहीं रास्ते में एक गुमटी रखवाकर उसे अवरुद्ध करने से भी नगर पंचायत बाज नहीं आई जिसे लेकर नगर पंचायत की कार्यशैली के प्रति लोगों में रोष घुमड़ रहा है।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment