सुबह 9 बजे तक की खबरें

लखनऊ - जावेद आब्दी की पैरवी में लगे आजम खां, आब्दी को लेकर मुलायम से मिलने गए थे आजम, जावेद आब्दी को हाल ही में बर्खास्त किया गया था, यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड चेयरमैन से किया था बर्खास्त, चेयरमैनी वापस दिलाने के लिए आजम ने ताकत झोंकी, मुलाकात के बाद भी मुलायम ने नहीं दिया आश्वासन

मुजफ्फरनगर - जिला जेल में जिला प्रशासन का छापा, आधा दर्जन से अधिक मोबाइल बरामद, जेल में मोबाइल से ऑपरेट हो रहा था क्राइम, उद्योगपति की हत्या की सुपारी का खुलासा, उद्योगपति की सूचना पर जिला जेल में छापा

मैनपुरी - बस में व्यापारी से 1.25 लाख लूटे, यात्री बनकर बस में बैठे थे बदमाश, करहल के उस्मानपुर के पास की घटना

जौनपुर - बोलेरो सवार बदमाशों ने टीचर को मारी गोली, टीचर की हालत गंभीर,अस्पताल रेफर, मछलीशहर के जहासापुर गांव की घटना

संभल - लखनऊ के लिए सैकड़ों कांग्रेसी रवाना, जिलाध्यक्ष निर्मल खत्री के नेतृत्व में रवाना, कानून व्यवस्था पर कल करेंगे विधानसभा का घेराव

गाजियाबाद - निर्माणाधीन मकान की छत से गिरकर मजदूर की मौत, मुरादनगर थाना क्षेत्र के राधेश्याम कॉलोनी की घटना

गाजियाबाद - ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, मसूरी क्षेत्र के अद्यात्मिकनगर की घटना

इलाहाबाद - 5 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार, मांडा पुलिस ने बदमाश को किया गिरफ्तार, अप्रैल में जनपद न्यायालय से हुआ था फरार

कानपुर - कानपुर में बेशर्मी के अड्डे पर छापेमारी, मौके से 5 युवक और 2 लड़कियां गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच ने नौबस्ता से किया अरेस्ट

बहराइच - महिला को गोली मारकर 16 हजार की लूट, गंभीर हालत में महिला लखनऊ रेफर, मोतीपुर थाने के परवानी गौढ़ी की घटना

मिर्जापुर - खजुरी बांध में नहाने के दौरान युवक की डूबकर मौत, इलाहाबाद से पिकनिक मनाने आया था युवक, देहात थाना क्षेत्र के लोवर खजुरी बांध की घटना

कानपुर - कल्याणपुर में दोबारा फायरिंग और बमबाजी, देर से पहुंची पुलिस को लोगों ने घेरा, मिष्ठान भंडार पर दबंगों ने मचाया उत्पात, कल्याणपुर के पुराना शिवली रोड की घटना

Krishna Pandit

9889187040

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment