उत्तर प्रदेश :---- शाम 4 बजे की बड़ी खबरें

 लखनऊ-जलालपुर रेलवे क्रासिंग लोगों के लिए खुली रहेगी,गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रेल मंत्रालय से की बात,रेलवे क्रासिंग बंद होने से लोगों को हो रही थी परेशानी

बुलंदशहर-आईटीआई पेपर लीक रैकट का मामला,1 आरोपी डॉक्टरों से सेटिंग कर अस्पताल में भर्ती, सेवा में लगा जिला अस्पताल का अमला,जेल जाने से पहले रची रणनीति,3 दिन पहले हुआ था नकल रैकट का खुलासा

 मऊ-ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से युवक की मौत, शव रखकर आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम
 दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के डोमनपुरा की घटना

गोरखपुर-पैसा दोगुना करने का झांसा देकर 1.5 लाख की टप्पेबाजी,बैंक से पैसा लेकर घर जा रहे पोस्ट ऑफिस एजेंट से ठगी,अग्रसेन तिराहे के पास का मामला

प्रतापगढ़-युवक की गोली मारकर हत्या से सनसनी,एक की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती
जेठवारा थाने के शेखपुर बनी गांव की घटना

सिद्धार्थनगर - दो मूर्ति चोरों को पुलिस ने पकड़ा,8 दिन पूर्व चोरी की गई मूर्ति पुलिस ने की बरामद,इटवा से पुलिस ने किया गिरफ्तार

महराजगंज - पुरंदरपुर में बन रही कच्ची शराब, पुलिस के संरक्षण में शराब माफिया सक्रिय
वन टांगिया गांव बना कच्ची शराब के अड्डा


सहारनपुर-जिले में बारिश से अबतक 5 लोगों की मौत,अलग-अलग घटनाओं में 5 लोगों की मौत
मृतक के परिजनों को मुआवजे की दरकार,बारिश में मकान गिरने से हुए हादसे

मुजफ्फरनगर-मंसूरपुर में बदमाशों ने घर में घुसकर महिलाओं के जेवर लूटे,विरोध करने पर परिवार के साथ की मारपीट ,3 लोग घायल,एक की हालत गंभीर


लखनऊ-यूपी में 31 इंस्पेक्टर बने डिप्टी एसपी,विभागीय प्रोन्नति समिति ने दी प्रस्ताव को मंजूरी
कम्पनी कमांडर टीआई, आरआई बने डीएसपी

कौशाम्बी-पुलिस लाइन के 5 सिपाही निलंबित,अनुशासनहीनता पर एएसपी ने किया निलंबित

लखनऊ-विद्युत निगम ने का चेकिंग अभियान,वसूला गया 9.55 करोड़ का राजस्व,78,835 कनेक्शनों की चेकिंग,5333 मीटर बदले,10,394 जगह बिजली चोरी के मामले पकड़े


गोरखपुर-गीता प्रेस के कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार,18 कर्मचारियों को सस्पेंड करने पर भड़े,
गीता प्रेस के प्रबंधन पर तानाशाही का आरोप

लखनऊ-आरएसएस के मुस्लिम सम्मेलन का विरोध,मुस्लिम मजलिस यूपी ने किया विरोध
मजलिस यूपी के कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे


जौनपुर-हत्याआरोपी को अरेस्ट न करने पर एसओ निलंबित,एसपी ने एसओ समेत 4 पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड,सरायख्वाजा थाने में तैनात थे पुलिसकर्मी


 लखनऊ-व्यापमं घोटाले पर बोले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह,मेरे कार्यकाल में नहीं हुआ नियमों का उल्लंघन-दिग्विजय,निजी मामलों को लेकर करुंगा यूपी सीएम से मुलाकात, आरएसएस के सम्मेलन का दिग्विजय ने किया स्वागत, बीजेपी राजनीतिक रोटियां सेंकने की न कोशिश करे,राम नरेश यादव बीजेपी की गलत संगत में पड़े-दिग्विजय

सीतापुर-तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई,बाइक सवार 2 युवकों की मौके पर मौत
शहर कोतवाली के तरणताल की घटना


औरैया- विधनू में छेड़खानी से तंग लड़की ने आरोपी की पत्नी को पीटा, मां के साथ मिलकर आरोपी की पत्नी को सरेआम पीटा,कल लड़की के पिता को आरोपी ने जमकर पीटा था,पति की करतूत की शिकायत करने पर हुआ विवाद,विधूना के सदर इलाके का मामला

 लखनऊ-लोकायुक्त नियुक्ति मामले पर राज्यपाल का बयान, 'लोकायुक्त की फाइल अवलोकन के लिए वापस भेजी है', 'मुख्य न्यायाधीश,नेता विपक्ष के मसले पर स्थिति स्पष्ट नहीं'

लखनऊ-राज्यपाल का बयान-'विचार-विमर्श के बाद ही नियुक्ति को मिलेगी हरी झंडी', लोकायुक्त की नियुक्ति 22 अगस्त तक होगी-राम नाईक , राज्यपाल ने दोबारा यूपी सरकार को फाइल वापस भेजी

 लखनऊ-कांगेस नेता दिग्वविजय सिंह का बयान-'सुषमा स्वराज ने संविधान की शपथ का उल्लंघन किया',सुषमा स्वराज के खिलाफ कार्रवाई हो, बीजेपी में भ्रष्ट नेताओं की लंबी फेहरिस्त-दिग्विजय सिंह

लखनऊ-आरएसएस के केंद्रीय प्रचारक इंदरेश का बयान-सभी मजहब वाले उसे ऊपर वाला कहते हैं,इंसान एक-दूसरे की इज्जत करे,सच्चा मुसलमान, सच्चा हिन्दुस्तानी बने-इंदरेश

लखनऊ-आरएसएस प्रचारक इंदरेश का बयान-दीन की तालीम काफिर बनाने से रोकती है,वतन की तालीम भी बच्चों को सिखानी होगी-इंदरेश

लखनऊ-संघ के केंद्रीय प्रचारक इंदरेश का बयान,इंसानियत का पैगाम लेकर आ रहा रक्षाबंधन, मोहम्मद साहब ने दुनिया को शांति का पैगाम दिया,हिन्दुस्तान ने तहजीब और सुकून का पैगाम दिया,साढ़े 1400 साल पहले तहजीब की जिम्मेदारी डाली गई,शांति के पैगाम से देश की तरक्की होती है-इंदरेश

बरेली-रेप के बाद नवविवाहिता ने किया आत्मदाह,विवाहिता की इलाज के दौरान बरेली में मौत
बदायूं के वजीरगंज के सैदपुर गांव का मामला

बागपत- गॉडविन स्कूल की बस पलटी,4 बच्चे घायल,घायल बच्चों को अस्पताल
में भर्ती कराया गया, रमाला थाना क्षेत्र के किथरल में हुआ हादसा

लखनऊ -अमौसी में अक्षयपात्र संस्था के कार्यालय पहुंची डिंपल यादव,केन्द्रीय किचन का लिया जायजा, स्कूलों में मीड-डे मिल सप्लाई करता है अक्षय पात्र

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment