पुलिस के वेश में आये बदमाशो ने घायल कर लाखों की करी लूट ।

अमरोहा ---थाना गजरौला इलाके के ग्राम
काकाठेर व् आसिता में बीती रात पुलिस के वेश में आये बदमाशों ने यादराम, खांचन्द ,के घरों में महिला सहित पाँच लोगो को घायल कर नगदी ,जेबर,मोबाइल समेत लाखो की लूट कर फरार हो गये। थाने में दी तहरीर पुलिस जाँच में जुटी ।
थाना प्रभारी ने बताया घटना का शीघ्र खुलासा किया जायेगा ।
रिपोर्ट--दीपक शर्मा
 8057998200

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment