बीआरसी कनासी में ऑडिट में चले नोट

बीआरसी कनासी में ऑडिट में चले नोट
*********************************
कोंच। देवी लक्ष्मी के बिना लगता है कोई काम हो ही नहीं सकता है, कल बीआरसी कनासी में प्रबंधन समिति के खातों का ऑडिट होना था जिनमें ड्रेस आदि की राशि भेजी गई थी। उक्त ऑडिट में प्रति विद्यालय दो सौ रूपये का सुविधा शुल्क खुल कर लिया गया जिसका शिक्षक संघ ने तीखा विरोध किया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कल नदीगांव विकास खंड में दो सदस्यीय ऑडिट टीम भेजी गई थी जिसे विद्यालय प्रबंधन समितियों के खातों का ऑडिट करना था। जो ऑडीटर महोदय आये थे उनके एजेंटों एनपीआरसी द्वारा प्रति विद्यालय दो सौ रूपये का सुविधा शुल्क खुले आम लिया गया। जब इस बात की जानकारी पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजकिशोर रिछारिया को लगी तो उन्होंने इसका पुरजोर विरोध किया लेकिन इसके बाबजूद ऑडीटरों द्वारा खुला पैसा बसूला गया और जिन्होंने देने से मना किया उनके ऑडिट करने से इंकार कर दिया गया, लिहाजा मजबूरी में सभी को सुविधा शुल्क देना पड़ा। संघ के महामंत्री राजेन्द्र भारद्वाज ने कहा है कि इस तरह की हरकतें कतई नहीं बर्दाश्त की जायेंगीं और शिकायत ऊपर तक भेजी जायेगी।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment