ब्लॉकों में सपाई दौड़ायेंगे साइकिल, बतायेंगे सरकार की उपलब्धियां

 सपा के सेक्टर प्रभारियों को दिये गये निर्देश


कोंच-उरई। सपा जिलाध्यक्ष चैधरी धीरेन्द्र
यादव ने आज गहोई धर्मशाला में पार्टी के सेक्टर प्रभारियों
को निर्देशित करते हुये अखिलेश सरकार की उपलब्धियां
जनता को गिनाने के लिये ब्लॉकों के सभी गांवों में साइकिल
दौड़ाने के लिये कहा। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रदेश
मुख्यालय से इस तरह के निर्देश प्राप्त हुये हैं कि 1 से 13 अगस्त
तक यह सइकिल चलाने का कार्यक्रम आयोजित किया जाये।
यहां गहोई धर्मशाला में सपा के विधानसभा अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह
गुर्जर की अध्यक्षता व पार्टी जिलाध्यक्ष
चैधरी धीरेन्द्र यादव के मुख्य आतिथ्य में
तहसील क्षेत्र के नदीगांव व कोंच ब्लॉकों के
सभी सोलह सेक्टर प्रभारियों की बैठक बुलाई
गई थी। सपा जिला उपाध्यक्ष जमींपालसिंह
गुर्जर के संचालन में सम्पन्न बैठक का एजेंडा पार्टी के
प्रदेश मुख्यालय से भेजा गया आदेश रहा जिसमें अगस्त माह में गांव
गांव साइकिल दौड़ाने और सरकार की उपलब्धियों के बारे में
जनता को बताना है। जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र ने कहा कि दोनों
ब्लॉकों में हर गांव तक पार्टी कार्यकर्ताओं को
अपनी पहुंच साइकिल यात्राओं के जरिये बनानी
है और जनता को सरकार की उपलब्धियां बतानी
हैं। उन्होंने कहा कि यह जग जाहिर है कि आजादी के बाद
से अब तक किसी भी प्रदेश सरकार ने जनता
की भलाई के इतने काम नहीं किये जितने मौजूदा
सरकार ने किये हैं, प्रदेश को विकास के मामले में देश के अन्य राज्यों
से कई कदम पीछे छोड़ दिया है लेकिन यह
जानकारी जनता को जितनी होनी
चाहिये उतनी नहीं है, लिहाजा कार्यकर्ताओं को
यह दायित्व सौंपा गया है कि वे इन उपलब्धियों के बाबत जनता को बतायें।
विस अध्यक्ष प्रतिपालसिंह गुर्जर ने कहा कि पार्टी का
एक एक कार्यकर्ता पार्टी के प्रति पूरी तरह
से समर्पित है और आगामी साइकिल यात्रा कार्यक्रम को
सफल बनाने के लिये कमर कसे हुये हैं। इस दौरान अंगदसिंह भदौरिया,
रामप्रताप पटेल घमूरी, शैलेन्द्रसिंह गुर्जर जुझारपुरा,
रामसिंह चैहान सामी, मूलचंद्र मिश्रा
पचीपुरी, अनिकुमार पटेल दिरावटी,
कीर्ति पटेल लौना, राजीवकुमार पनयारा,
ऋषिकुमार, शिववीर, राजाभैया बंगरा, चित्तरसिंह, बाबूखां
नदीगांव, देवेन्द्रकुमार मिश्रा, लालाराम पाल,
जमीलखां, नरेश कौरव सलैया, मुन्नालाल पटेल,
रामजी गुर्जर आदि मौजूद रहे।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment