उरई। अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी बना
हुआ है। इसके क्रम में बीती रात अलग-
अलग थाना क्षेत्रों से दो लोगों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया
है।
रामपुरा थाना पुलिस ने बीती रात कस्बें के चैराहे
के पास से ऊधन सिंह पुत्र अशर्फी लाल
निवासी गहटौली को 14 क्वार्टर
देशी शराब के साथ दबोच लिया है। साथ ही
गोहन थाना पुलिस ने रहावली की पुलिया के पास
से राजकुमार पुत्र गट्टे निवासी कासिमपुर को गिरफ्तार कर
उसके कब्जे से 19 क्वार्टर देशी शराब बरामद
की है। पुलिस ने पकड़े गये युवकों के खिलाफ
आवकारी एक्ट की कार्यवाही कर
उन्हें जेल भेज दिया है।
हुआ है। इसके क्रम में बीती रात अलग-
अलग थाना क्षेत्रों से दो लोगों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया
है।
रामपुरा थाना पुलिस ने बीती रात कस्बें के चैराहे
के पास से ऊधन सिंह पुत्र अशर्फी लाल
निवासी गहटौली को 14 क्वार्टर
देशी शराब के साथ दबोच लिया है। साथ ही
गोहन थाना पुलिस ने रहावली की पुलिया के पास
से राजकुमार पुत्र गट्टे निवासी कासिमपुर को गिरफ्तार कर
उसके कब्जे से 19 क्वार्टर देशी शराब बरामद
की है। पुलिस ने पकड़े गये युवकों के खिलाफ
आवकारी एक्ट की कार्यवाही कर
उन्हें जेल भेज दिया है।
0 comments:
Post a Comment