सम्मान देने से प्रोत्साहित होती हैं प्रतिभायें-अनुरागी

सम्मान पाकर खिले प्रतिभाओं के चेहरे, समाज में उत्कृष्ट करने बाले भी नवाजे गये
¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤
कोंच। पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी ने कहा है कि सम्मान वस्तुत: प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने में उर्वरक का काम करता है। जिन्हें सम्मान मिलता है वे और उत्कृष्टï करने का प्रयास करते हैं और जो वंचित रह जाते हैं वे उस कतार में आने के लिये परिश्रम करते हैं। उन्होंने यह बात यहां गहोई भवन में आयोजित एक सम्मान समरोह के दौरान कही।
व्यापारी संगठन महासंघ के तत्वाधान में यहां गहोई भवन में सम्मान समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया जिसमें अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष चौधरी धीरेन्द्र यादव ने की जबकि मुख्य अतिथि पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी रहे। बिशिष्ट अतिथियों की श्रृंखला में सपा जिला महासचिव प्रलुव्य निरंजन, सचिव धीरेन्द्र अग्रवाल उरई, ब्लॉक प्रमुख माधौगढ सुदामा दीक्षित, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नदीगांव बाबू जगजोतसिंह जरा, सरनामसिंह यादव, सपा नगर अध्यक्ष गुफरान अहमद, सुनील शिवहरे, कृष्णकुमार आदि मंचस्थ रहे। संचालन मृदुल दांतरे ने किया। इस दौरान किशोर यादव, अजय रावत, रामरूप पुरोहित, सागर अग्रवाल, यूनुस राईन, अशोक बादशाह, ध्रुवप्रताप निरंजन, ब्रजेश लोहेबाले, मोहन अग्रवाल, मंगल अग्रवाल, नवीन, दिलीप अग्रवाल, सानू अंसारी, सुयश मिश्रा, मोंटू गुप्ता, अनिल बादशाह, अजय बाबूजी, मोहन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment