डेढ सप्ताह से गायब बाइक का नहीँ चला पता

कोंच (जालौन)- दिनांक 15/7/2015 को प्रार्थी लोकेंद्र कुमार अग्रवाल पुत्र चतुर्भुज अग्रवाल निवासी गांधी नगर कोच जिला जालोन ने उरई कोतवाली थाना प्रभारी को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया था की वह अपनी मोटर साइकिल बजाज डिस्कवर जिसका नंबर UP92J4905 जिसका चेचिस नंबर MDZDSPAZZTPF79897 इंजन नंबर JBUBTF79897 था प्रार्थी अपनी बाइक ले कर समय करीब तीन बजे टाटा फाइनेंस कंपनी के बाहर खडी करके अंदर चला गया तभी कोई अज्ञात वाहन चोर प्रार्थी की मोटरसाइकिल स्टेशन रोड से ले कर भाग गया जिसकी काफी तलाश करने के बाद प्रार्थी को बाईक के विषय मेँ पता नहीँ चला। इस संबंध की सूचना स्थानीय पुलिस को दी परंतु आज 10 दिन बीत के जाने के बाद भी बाइक का पता नहीँ चल पाया जिससे प्रार्थी काफी परेशान हे प्रार्थी के अनुसार अगर किसी व्यक्ति को प्रार्थी की बाइक की जानकारी लगे तो प्रार्थी को मोबाइल नंबर 9838633924 पर जानकारी दे प्रार्थी के द्वारा उसको उचित इनाम दिया जाएगा एवम् सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment