प्रधान सम्पादक की कलम से
E&E न्यूज़ की नींव रखे हुये अभी पूरा एक सप्ताह भी नही बीता है लेकिन E&E न्यूज को मिल रहे आपके स्नेह व आशीर्वाद से न्यूज निरन्तर सफलता के मार्ग पर अग्रसर है । बाजारवाद की पत्रकारिता से दूर एक निष्पक्ष व सच्चा दर्पण स्थापित करने के सपने ने हकीकत का रूप ले लिया है और खुद को तैयार करने लगा बाजारवाद से दूर मज़लूमो का सहारा बनने को अवाम की आवाज बनने को। और इस प्रयास में मिल रहा आपका साथ हमारी सफ़लता की इबारत लिखने का काम कर रहा है और आपकी टीका टिप्पणी हमारे मार्गदर्शक बनने का काम कर रही है। आपको विश्वास नहीँ होगा हालांकि विश्वास तो मुझे भी नही हो रहा है कि E&E न्यूज को जन्म लिये अभी एक सप्ताह भी नही बीता लेकिन आपके प्यार ने इस पर अभी तक 1000 बार समाचार पढ़ा जा चुका है इस बात का निरीक्षण आप खुद अपने कंप्यूटर पर न्यूज़ की लिंक खोल के कर सकते हो
आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि आपका ऐसा ही स्नेह और आशीर्वाद हमें निरन्तर मिल सके क्योकि आपके आशीर्वाद ने ही हमारे अंदर इस ऊर्जा का निर्माण किया है कि
गर देखना है मेरी उड़ान को
तो ऊँचा कर दो आसमान को
आपका अपना
पारसमणि अग्रवाल
प्रधान सम्पादक
E&E न्यूज़
E&E न्यूज़ की नींव रखे हुये अभी पूरा एक सप्ताह भी नही बीता है लेकिन E&E न्यूज को मिल रहे आपके स्नेह व आशीर्वाद से न्यूज निरन्तर सफलता के मार्ग पर अग्रसर है । बाजारवाद की पत्रकारिता से दूर एक निष्पक्ष व सच्चा दर्पण स्थापित करने के सपने ने हकीकत का रूप ले लिया है और खुद को तैयार करने लगा बाजारवाद से दूर मज़लूमो का सहारा बनने को अवाम की आवाज बनने को। और इस प्रयास में मिल रहा आपका साथ हमारी सफ़लता की इबारत लिखने का काम कर रहा है और आपकी टीका टिप्पणी हमारे मार्गदर्शक बनने का काम कर रही है। आपको विश्वास नहीँ होगा हालांकि विश्वास तो मुझे भी नही हो रहा है कि E&E न्यूज को जन्म लिये अभी एक सप्ताह भी नही बीता लेकिन आपके प्यार ने इस पर अभी तक 1000 बार समाचार पढ़ा जा चुका है इस बात का निरीक्षण आप खुद अपने कंप्यूटर पर न्यूज़ की लिंक खोल के कर सकते हो
आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि आपका ऐसा ही स्नेह और आशीर्वाद हमें निरन्तर मिल सके क्योकि आपके आशीर्वाद ने ही हमारे अंदर इस ऊर्जा का निर्माण किया है कि
गर देखना है मेरी उड़ान को
तो ऊँचा कर दो आसमान को
आपका अपना
पारसमणि अग्रवाल
प्रधान सम्पादक
E&E न्यूज़
0 comments:
Post a Comment