कोंच की शान पर बट्टा लगा रहा है मियांगज,इलाकाई लोग परेशान

रेलवे स्टेशन व बस स्टेण्ड से बाजार को जोड़ता है मार्ग
_______________________
आखिर कब सुनाई देगी रेलवे प्रशासन को पीड़ा


कोंच नगर पालिका परिषद द्वारा जहाँ कोंच के विकास को सराहनीय कदम उठाये जा रहे है तो वही रेलवे प्रशासन कोंच की शान पर बट्टा लगाने का कार्य कर रहा है। हम आपको बताते चले कि मियागज का मार्ग जो रेलवे स्टेशन और बस स्टेण्ड को बाज़ार से जोड़ने का काम करता है और इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ो राहगीर गुजरते है इसी मार्ग पर एक विधालय भी होने के वजह से नन्हें मुन्ने बच्चे भी आते जाते है लेकिन वर्षा के इस मौसम में मियागज में गद्दों में भरे कीचड़ के कारण उक्त इलाका नर्क से भी बदतर लगता है हालांकि स्थानीय लोगो और पालिका प्रसासन के प्रयासो से उक्त मार्ग पर एक ओर सड़क वनवा दी गयी थी लेकिन सड़क धस जाने से जगह जगह गड्ढे हो गए जिसमे बरसात के पानी का जलभराव हो जाता है बस स्टेण्ड और रेलवे स्टेशन के लिये निकलने वाले राहगीरों को दिक्कतो का सामना करना पड़ता है स्थानीय लोगों ने डी आर एम महोदय से उक्त रोड का निर्माण कराने की मांग की।

पारसमणि अग्रवाल
संपादक E&E न्यूज़
समाचार पढ़ें http://newsene.blogspot.in/ पर

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment