ढाई माह पूर्ब में डाली गयी सड़क रातो रात में लेकिन नही चली ढाई साल

कोंच (जालौन)- ढाई माह पूर्व रातो रात डली सडक पहली बरसात भी नही झेल पाई कई स्थानों पर धस गयी है सोमबार को इस सड़क पर जब ट्रक निकला तो सड़क और भी धस गयी जिस कारण ट्रक उसी में फस गया और सारे दिन आवागमन बाधित रहा ।

रेलवे फाटक से लेकर नदीगाव मार्ग तक बीते ढाई माह पूर्व नगर पालिका द्वारा कराया गया 80 लाख की धन राशि से हाट मिक्स से मार्ग का निर्माण कराया ग्या था चुकी रेलवे विभाग की सम्पत्ति पर करवाय गये उक्त निर्माण कार्य को ठेकेदारों द्वारा रातो रात पुरा करवाकर गुणबक्ता का ध्यान नही रखा गया यही कारण है की निर्माण कार्य के तुरन्त बाद ही इस सड़क की सिकाय्ते होने लगी स्थानीय निवासियों ने मण्डलायुक्त के राम मोहन राय से भी इस घटिया निर्माण की सिकायत की गयी थी सड़क की गुणबक्त़ा घटिया होने से सड़क कई जगह धसने लगी सोमबार को तो कंजर बाबा के पास जब एक ट्रक पास हो रहा था तो अचानक सड़क गड्डे में तबदील हो गयी और ट्रक उसमें फस गया जिससे सारे दिन आवागमन बन्द रहा लोगो का कहना है की सड़क निर्माण के दौरान गुणबक्ता का ध्यान नही रखा गया रातो रात सड़क को बना दिया गया जो एक ही बरसात में धसने लगी लोगो ने निर्माण कार्य की जाच कराने की माग की है

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment