कोंच से जिला मुख्यालय जाने वाली सड़क पर हो रहे कपडे रंगीन

कोंच सड़क में गड्डे तो आपने कई मार्गो पर देखे होंगे लेकिन गड्डो में सड़क बहुत ही कम देखी होगी। ये बदहाल सूरत है जिला जालौन की कोंच orai मार्ग की। तहसील मुख्यालय कोंच को पड़री हरदोई गूजर कुसमी होते हुये जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले मार्ग को। इस मार्ग पर विशालकाय गड्डे होने से राहगीर आयेदिन चोटहिल हो रहे है और सम्बंधित विभाग आँख कान बन्द किये चैन की नींद सो रहा है। गड्डो में बनी यह सड़क कितनी सुरक्षित है इस बात का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि इस सड़क को लेकर राजनैतिक रोटियाँ बनाने का काम प्रारम्भ हो चुका है जबकि हम आपको बताते चले कि इस मार्ग का निर्माण का प्रस्ताव कई माह पूर्व प्रस्तावित हो चुका है लेकिन आजतक इस सड़क पर निर्माण कार्य शुरू न हो सका जिससे इस रोड से प्रतिदिन गुजरने वाले सैकड़ो राहगीरों को दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है खास बात तो ये है कि वर्षा के इस मौसम में इस मार्ग से गुजरने वाले सफ़ेद वस्त्रधारी राहगीरों के कपडे लोक निर्माण विभाग पी डव्लू डी की लापरवाही से अपनेआप रंगीन हो जाते है। इस राह से गुजरने वाले हजारों राहगीरों ने प्रशासन से उक्त मार्ग के निर्माण की मांग की

गड्डो से तंग आकर कोंच के लोगों की अब बस यही चाहत है
सड़क नहीं तो कुछ नावें ही चलबा दो बाबूजी,
कोंच को किसी शहर से तो जुड़बा दो बाबूजी,
गिट्टी-डामर नहीं बजट में माना हमने नेताजी,
हो सके तो गड्डों में मिट्टी भरबा दो बाबूजी,
सुना है उनके आने से चमन बरसने लगता है,
सैफई के शहजादे को यहाँ बुलबा दो बाबूजी,

पारसमणि अग्रवाल

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment