बिकाऊ शिक्षा के विरुद्ध एक नया अध्याय जोड़ेगे कोंच के शिक्षित युवा

कोंच इतिहास में कोंच अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में अपना नाम दर्ज कराये हुये है क्रौञ्च ऋषि की तपोभूमि कोंच नगर के लोग आज भी देश सेवा समाजसेवा करने का वही जज्बा रखते है।
अपने नगर केलिये कुछ करने का जज्बा रखने वाले युवा शीघ्र ही एक ऐसी पहल करने जा रहे है जो न कि कोंच को बल्कि जनपद और बुन्देलखण्ड को गौरवान्वित करने का काम करेगी साथ ही शिक्षा के व्यपार के विरुद्ध एक नया अध्याय जोड़ने का काम करेगा।
हम आपको बताते चले कि कोंच के 1 दर्जन युवा शीघ्र ही ऐसे बच्चों को निःशुल्क निश्वार्थ शिक्षा ऐसे बच्चों को देंगे जो व्यपार के इस युग में शिक्षित होने से सिर्फ इस लिये वंचित है कि उनके अभिभावक उनका पढ़ाई का खर्च नही दे पा रहे है।
गरीबो बच्चों को जल्द ही अमरचन्द्र इण्टर कॉलेज में युवाओं द्वारा चलाई जा रही मुहिम के तहत शिक्षित होने का अवसर मिलेगा साथ ही ऐसे छात्रों की भी आर्थिक मदद की जायेगी जो पठन पाठन से जुडी सामग्री खरीदने में असमर्थ है

पारसमणि अग्रवाल
7524820277

समाचार पढ़ें http://newsene.blogspot.in/ पर

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment