महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारने के मामले में अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडेय और उनके पति अशोक पांडेय को गिरफ़्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने उन्हें दिल्ली से नोएडा में प्रवेश करते समय गिरफ़्तार किया है. उन्हें बुधवार को अलीगढ़ लाया जाएगा.
30 जनवरी को पूजा ने एयर गन से महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारी थी. इस मामले में 12 लोगों के ख़िलाफ़ अलीगढ़ में मुकदमा दर्ज किया गया था.

कांग्रेस सरकार में तीन पर एनएसए
मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने खंडवा में गोहत्या के मामले में तीन लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून (एनएसए) की धाराएं लगाते हुए गिरफ़्तार किया है.
खंडवा के एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने इसकी पुष्टि की है, उनका कहना है कि खंडवा सांप्रदायिक रूप से बेहद संवेदनशील इलाक़ा है तो इसी कारण उन पर एनएसए के तहत मामला दर्ज किया गया है.
0 comments:
Post a Comment