बिग बॉस जीतने के बाद दीपिका को मिली एसिड अटैक की धमकी!

ब‍िग बॉस 12 की व‍िनर दीपिका इब्राह‍िम कक्कड़ की जीत के बाद सोशल मीड‍िया पर मिली जुली प्रत‍िक्र‍िया मिल रही है. एक तरफ दीप‍िका के ट्रॉफी जीतने का फैंस जश्न मना रहे हैं. वहीं श्रीसंत की हार से नाराज फैंस दीप‍िका पर एस‍िड अटैक की धमकी दे रहे हैं. दीपिका के फैंस ने इस बात की जानकारी मुंबई पुल‍िस को दी है.


ब‍िग बॉस 12 की व‍िनर दीप‍िका पर एस‍िड अटैक करने की बात सोशल मीड‍िया पर एक यूजर ने की है. जो खुद को श्रीसंत का फैन बता रहा है. ट्वीट में दीप‍िका के ख‍िलाफ गलत भाषा का प्रयोग करते हुए यह भी कहा कि तुम कहीं द‍िखाई दीं तो तुम पर एस‍िड फेंककर मारूंगा. इस ट्वीट के सामने आते ही दीपिका के फैंस अलर्ट हो गए हैं. उन्होंने इस बात की सूचना मुंबई पुल‍िस को दी है.


Dipika Kakar™💫BB12 Winner🏆 नाम से चलाए जा रहे दीप‍िका के फैन पेज से ट्वीट करते हुए मुंबई पुल‍िस से इस मामले पर ध्यान देने की बात कही है।

बता दें ब‍िग बॉस 12 की ट्रॉफी श्रीसंत के हाथ से न‍िकल जाने से उनके फैंस काफी न‍िराश हैं. एक रेडियो स्टेशन को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ''मुझे घर से बाहर आकर पता चला कि मेरे विनर ना बनने से कई सारे लोग निराश थे. बहुत लोग रोए तो किसी ने अपना हाथ काटा. बहुत लोगों ने अपसेट होकर बहुत कुछ किया. मैं उनसे माफी मांगना चाहता हूं. आप लोग जानते हो कि मैं रियल विनर हूं. बिग बॉस 12 में ही नहीं रियल लाइफ में भी.'' श्रीसंत ने अपने क्रेजी फैंस से ऐसी हरकतें ना करने की अपील की. उन्होंने कहा, ''मैं अपने फैंस से कहना चाहूंगा कि प्लीज मेरे लिए या फिर उस ट्रॉफी के लिए अपना हाथ मत काटो. उस हाथ से आपको अपनी फैमिली के लिए बहुत कुछ करना है.''



CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment