रणवीर की लेडी बनना चाहती हैं ये बॉलीवुड अभिनेत्री!

अगर आप इस अभिनेत्री के बारे में अंदाजा नहीं लगा पाए हैं तो हम आपको बता देते हैं। उनका नाम है सारा अली खान। दरअसल, फिल्म सिंबा 29 दिसंबर को रिलीज हो रही है और इस फिल्म का शानदार गाना आंख मारे रिलीज कर दिया गया है जिसे दर्शकों द्वारा पसंद भी किया जा रहा है। जागरण डॉट कॉम से बातचीत करते हुए इस फिल्म की अभिनेत्री और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने बताया कि अगर उन्हें लेडी रणवीर सिंह भी कहा जाए तो उन्हें कोई आपत्ती नहीं होगी क्योंकि वे तो इसे कॉम्प्लीमेंट मानती हैं। 


जी हां, सारा अली खान ने खुद यह बात स्वीकारी है। दरअसल, रणवीर सिंह अपनी एनर्जेटिक वर्किंग स्टाइल के लिए बॉलीवुड में प्रसिद्ध हैं। हर अभिनेता उनकी एक्टिवनेस और एनर्जी को देखकर चौंक जाता है। एेसे में सारा की दूसरी फिल्म सिंबा रणवीर सिंह के साथ ही है। कनेक्शन यह है कि, रणवीर जिस प्रकार एनर्जेटिक रहते हैं सारा भी उस ट्रेक पर चलती नजर आ रहे हैं। इंटरव्यू के दौरान भी वे खूब बोलती हैं और अपनी बात को प्रमुखता से रखती हैं। वे एक्टिव हैं और एनर्जेटिक भी। एेसे में उन्हें इंटरव्यू के दौरान लेडी रणवीर सिंह कहा गया तो वे खुश हो गई। सारा ने इसको लेकर कहा कि, लेडी रणवीर सिंह अगर मैं कहलाई जाऊ तो क्या बात है। हो सकता है कि फिल्म देखने के बाद दर्शक भी एेसा ही कुछ कहे, एेसी मैं आशा करती हूं। चूंकि, रणवीर सिंह की मैं खुद फैन हूं। वे बहुत एनर्जी के साथ काम करते हैं और खूब एक्टिव भी हैं।


सारा ने फिल्म में रणवीर सिंह के साथ डांस को लेकर कहा कि, रणवीर के साथ डांस करना बहुत मुश्किल है। क्योंकि उनकी एनर्जी और डांसिंग स्किल गजब की है। उस लेवल तक पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं है। मैंने कोशिश की लेकिन शायद ही वैसा कर सकी। रणवीर साथ में डांस कर रहे हों और नेहा कक्कड़ की आवाज हो तो क्या बात है।


सारा ने आने वाले दिनों में फिल्मों को लेकर अपने टारगेट को लेकर कहा कि, सिनेमा में सब लोग अलग हैं और सबके पास अलग-अलग टेलेंट है। मेरी कोशिश होगी कि सच्चाई के साथ काम करूं जो दर्शकों को नजर आए। अलग-अलग निर्देशकों और लेखकों के दृष्टिकोण को अच्छी तरह से दर्शाया जा सके तो अपने आप में मैं खुद चेंज महसूस कर सकूंगी। मेरा यह कहना नहीं है कि मैं दुनिया बदल दूंगी लेकिन एेसी भूमिका जरूर हो जो दर्शकों को पसंद आए और वे हमेशा याद रखें। सारा ने आगे कहा कि, वे श्रीदेवी और आलिया भट्ट को पसंद करती आई हैं।


आपको बता दें कि, सारा अली खान स्टार डॉटर हैं। अब बॉलीवुड में वे 7 दिसंबर को फिल्म केदारनाथ के जरिये बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। इसके बाद उनकी दूसरी फिल्म भी इसी महीने 29 दिसंबर को रिलीज होगी। 


CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment