बिग बॉस 12 की गाड़ी आखिरी स्टेशन पर पहुंचने वाली है। इस सफर में सिर्फ सात सवारी (करणवीर बोहरा, सुरभि राणा, दीपिका कक्कड़, श्रीसंथ, दीपक ठाकुर, सोमी खान और रोमिल चौधरी) ही रह गई है। ऐसे में शो का रोमांच और भी ज्यादा बढ़ गया है क्योंकि टॉप 5 की रेस के लिए ये सभी कंटेस्टेंट हकदार माने जा रहे हैं। अब इनमें से एक को भी निकालना शो मेकर्स के लिए टेढ़ी खीर साबित होगा। लेकिन आपको बता दें कि गेम का पासा पलट चुका है और केवल इन तीन कंटेस्टेंट को फाइनल की रेस में सबसे आगे माना जा रहा है...
आपको बता दें कि शो में पहुंचे पेशे से वकील रोमिल चौधरी को शुरुआती दौर से ही घर का सबसे मजबूत कंटेस्टेंट माना जा रहा था। शो के जरिए उनके चाहने वाले भी इतने हो गए कि उन्हें वोट देकर बचा ही लिया करते थे। मगर अब हालात यह है कि जिन कंटेस्टेंट्स पर दर्शकों का गुस्सा फूटता था अब वह फिनाले की रेस में सबसे आगे नजर आ रहे हैं।
">
दरअसल, बात कर रहे हैं घर के उन तीन सदस्यों की जो शुरुआत से ही आपस में एक-दूजे के नजदीक रहे हैं। जी हां, बात कर रहें दीपिका कक्कड़, श्रीसंथ और करणवीर बोहरा की। जहां दीपिका और श्रीसंथ में भाई-बहन का रिश्ता कायम है तो वहीं करणवीर भी श्री को अपना बड़ा भाई मानते हैं। लेकिन फिनाले के रेस में ये तीनों अब एक-दूजे के सामने नजर आ रहे हैं। श्रीसंथ ने धीरे-धीरे यह साबित कर दिया है कि वह इस ट्रॉफी के हकदार हैं।
0 comments:
Post a Comment