बचपन से जानते थे विराट अनुष्का को !पहली मुलाक़ात हुई थी ऐसे

सूत्रों की मानें तो हम सब यही जानते हैं की विराट अनुष्का की मुलाक़ात एक ऐड शूट के सेट पे हुई थी,लेकिन अनुष्का शर्मा की दादी के दिए गए एक interview में उन्होंने एक चौंकाने वाली बात कही है . उत्तराखंड निवासी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की दादी उर्मिला के मुताबिक, विराट अनुष्का का बचपन का प्यार है। इसलिए वे शादी करने जा रहे हैं। ‘अनुष्का और विराट आज से नहीं बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं। पूरा परिवार विराट को अच्छे से जानता है। अनुष्का जब छोटी थी, विराट के घर आने पर उसके साथ खूब क्रिकेट खेला करती थी।दादी ने बताया कि अनुष्का के पिता सैन्य अधिकारी रहे हैं। उनके बंगलुरु में रहने के दौरान पोता (अनुष्का का भाई) करुणेश क्रिकेट खेलता था। उस वक्त विराट भी टीम में उसके साथ था। 



11 दिसंबर 2017 को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड की दिलकश अदाकारा अनुष्का शर्मा ने इटली की खूबसूरत वादियों में सात फेरे लिये। इसकी तस्वीरें उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। 



CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment