नई दिल्ली
नौकरियों में कमी के मुद्दे पर विपक्ष के निशाने पर आई मोदी ने अगले तीन-चार महीनों में दो लाख सरकारी नौकरियों का रास्ता साफ करने के लिए हरी झंडी दे दी है। सरकार की योजना स्वरोजगार योजनाओं को भी बड़े पैमाने पर प्रोत्साहित करने की है। कोशिश है कि इतनी बड़ी संख्या में नौकरियों से सरकार न सिर्फ आलोचनाओं का जवाब दे बल्कि युवाओं के बीच नए दावे के साथ आम चुनाव में जाए।
विपक्ष इस मुद्दे पर लगातार हमलावर रहा है। राहुल गांधी की अगुआई में कांग्रेस ने संकेत दिया है कि 2019 के आम चुनाव में वह बेरोजगारी के मुद्दे पर ही मोदी सरकार से मुकाबला करेगी। चुनावी घोषणा पत्र में भी इसे शामिल करेगी। हाल में ऐसी रिपोर्ट आई हैं, जिनमें नौकरी के मोर्चे पर युवाओं में असंतोष बताया गया है। हालांकि, सरकार ने तमाम आंकड़े पेश करके आरोपों को खारिज किया है।
0 comments:
Post a Comment