कटरीना को मिला दीपिका रणवीर का कार्ड!




1/7

1 दिसंबर को रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण मुंबई में बॉलीवुड सेलेब्स को वेडिंग रिसेप्शन देंगे. पार्टी में नामी एक्टर्स का जमावड़ा लगेगा. दीपवीर के रिसेप्शन में कटरीना कैफ के शामिल होने पर संशय बरकरार है. सभी जानते हैं कि दीपिका-कटरीना का अतीत रणबीर कपूर से जुड़ा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कटरीना को रिसेप्शन के लिए दीपिका ने नहीं बल्कि रणवीर सिंह ने इंवाइट किया है.

2/7

सूत्रों के मुताबिक, कटरीना को 4 दिन पहले ही दीपवीर के वेडिंग रिसेप्शन में शामिल होने का न्योता मिला है. इंविटेशन मिलने के बाद कटरीना ने पार्टी में जाने की तैयारी कर ली है. उन्होंने सलमान खान से इस बारे में बात की. अगर सब सही रहा तो वे पार्टी में सलमान और अली अब्बास जफर संग एंट्री करेंगी.

3/7

कटरीना को रणवीर सिंह ने पर्सनली मैसेज भी किया है. दीपवीर इंडस्ट्री में अपने क्लोज फ्रेंड्स को मैसेज कर रहे हैं. हालांकि कटरीना को दीपिका ने कोई मैसेज नहीं भेजा है. 

4/7

बता दें कि कटरीना कैफ ने दीपिका पादुकोण की शादी की तस्वीरों पर मुबारकबाद देते हुए कमेंट भी किया था. मालूम हो कि दीपिका और कटरीना दोनों ने ही रणबीर कपूर को डेट किया है. कहा जाता है कि कटरीना के लिए ही रणबीर ने दीपिका को धोखा दिया था. बाद में दीपिका-रणबीर का ब्रेकअप हो गया था. 

5/7

कुछ सालों बाद कटरीना भी रणबीर से अलग हो गईं. लेकिन दीपिका और कटरीना के बीच कोल्ड वार लंबे समय तक चली. लेकिन अब लगता है कि दीपिका ने पुरानी बातों को भुलाकर आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है.

बता दें, दीपवीर का पहला रिसेप्शन दीपिका के होमटाउन बेंगलुरु में 21 नवंबर को हुआ. इसमें फैमिली के लोग ही शामिल हुए. दूसरा रिसेप्शन 28 नवंबर को मुंबई में होगा. वहीं 24 नवंबर को रणवीर की बहन रितिका भावनानी ने भाई-भाभी के लिए मुंबई में स्पेशल डिनर पार्टी रखी थी. 

7

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment