पोर्न देखने वालों के लिए बुरी खबर !

इस समय देश में पॉर्न वेबसाइट पर बैन का मुद्दा सबसे बड़ा चर्चा का विषय बना हुआ है। आपको बता दें कि हाल ही में कोर्ट के अॉर्डर के बाद कई टेलीकॉम कंपनियों ने अपने नेटवर्क पर पॉर्न वेबसाइट पर बैन लगा दिया है। इनमें रिलायंस जियो, वोडाफोन और एयरटेल जैसी कंपनियों के नाम शामिल हैं। रोक लगने के बाद से ही देश में इस मुद्दे पर काफी बड़ी बहस चल रही है। कुछ लोग इसे सही फैसला कह रहे हैं तो वहीं कई लोग एेसे भी हैं, जो इसे गलत फैसला बता रहे हैं।

जहां एक ओर भारत में टेलीकॉम कंपनियां इस फैसले का स्वागत कर रही हैं तो कई डेवलपर्स और पॉर्न वेबसाइट्स इस बैन को किसी ना किसी तरह से नाकाम करने में लगे हैं। आपको बता दें कि बैन के बाद एक पॉप्यूलर पॉर्न वेबसाइट ने ट्वीट के जरिए कहा कि “वे इस बैन से हताश हैं और वह अपने फैंस के दुख को समझते हैं”। 

इस वेबसाइट ने अपने यूजर्स के लिए उसी ट्वीट में एक नया लिंक भी दिया है जो किसी भी टेलीकॉम अॉपरेटर के इंटरनेट के जरिए ओपन हो रहा है।इसी तरह कई VPN ब्राउजर एक्सटेंशन और मोबाइल एेप भी है जो यूजर के IP एड्रेस को छिपा देती है और उन्हें दूसरे देश के सर्वर के जरिए इन बैन हुई पॉर्न वेबसाइट का एक्सेस दे देती है। यूजर्स इन VPN एेप्स का इस्तेमाल कर टेलीकॉम और ब्रॉडबैंड कंपनियों के द्वारा बैन की गई वेबसाइट को आराम से चला रहे हैं। इससे पहले भी कई बार कोर्ट के अॉर्डर के बाद पॉर्न पर बैन लगाया गया है, लेकिन सरकार और टेलीकॉम कंपनियां इसको पूरी तरह से लागू करने में असफल रही थी।
दरअसल, भारत में पॉर्न को ज्यादा देखें जाने की एक वजह पिछले कुछ समय से टेलीकॉम और ब्रॉडबैंड कंपनियों द्वारा दिए जाने वाला सस्ते डाटा को भी माना जा रहा है। इसमें कोई शक नहीं है कि टेलीकॉम सेक्टर में क्रांति मचाने वाली रिलायंस जियो की एंट्री के बाद डाटा इतना सस्ता हो गया है कि अब हर कोई अपने मोबाइल पर बिना किसी टेंशन के वीडियो देखता है। इस कांप्टीशन के कारण सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने डाटा को बेहद सस्ता कर दिया है।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment