#MeToo के तहत 12 महिला पत्रकारों से यौन शोषण के आरोप झेल रहे विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा. मध्य प्रदेश में रैली करने पहुंचे राहुल गांधी ने भी #MeToo को लेकर पीएम मोदी और उनकी सरकार पर तंज कसे. विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर पर लगे संगीन आरोपों पर पीएम मोदी की चुप्पी को लेकर राहुल गांधी ने कहा- 'बीजेपी के नेताओं से बेटियों को बचाओ.'
मध्य प्रदेश के श्योपुर में मंगलवार को रैली करते हुए राहुल गांधी ने ये बातें कही. उन्होंने कहा, '#MeToo को लेकर विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर पर इतनी महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने अब तक इस मामले पर कुछ नहीं कहा.'
राहुल गांधी ने कहा, 'मोदी जी ने बहुत अच्छा नारा दिया था 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ'. पहले यूपी में बीजेपी के एक विधायक पर रेप के आरोप लगते हैं. अब यौन शोषण जैसे संगीन आरोपों में मोदी जी के एक केंद्रीय मंत्री पर सवाल उठ रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता.इसके पहले भी कांग्रेस एमजे अकबर मामले को लेकर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठा चुकी है. कांग्रेस ने यौन शोषण के आरोपों से घिरे अकबर के इस्तीफे की भी मांग की थी. कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया कि इस मामले में केंद्र क्यों कोई स्टेप नहीं ले रहा, ऐसा लगता है कि सरकार आरोपियों को बचा रही है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अकबर के मामले में कोई बयान नहीं देने पर न सिर्फ प्रधानमंत्री की आलोचना की, बल्कि बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को भी आड़े हाथ लिया. राहुल ने कहा कि इस मामले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी कुछ नहीं बोला. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष दो दिन से मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. उन्होंने सोमवार को चंबल-ग्वालियर क्षेत्र में पीताम्बर देवी मंदिर के दर्शन किए और चुनावी रैली की शुरुआत की. राज्य में 12 और 20 नवंबर को चुनाव होने हैं.
मध्य प्रदेश के श्योपुर में मंगलवार को रैली करते हुए राहुल गांधी ने ये बातें कही. उन्होंने कहा, '#MeToo को लेकर विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर पर इतनी महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने अब तक इस मामले पर कुछ नहीं कहा.'
राहुल गांधी ने कहा, 'मोदी जी ने बहुत अच्छा नारा दिया था 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ'. पहले यूपी में बीजेपी के एक विधायक पर रेप के आरोप लगते हैं. अब यौन शोषण जैसे संगीन आरोपों में मोदी जी के एक केंद्रीय मंत्री पर सवाल उठ रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता.इसके पहले भी कांग्रेस एमजे अकबर मामले को लेकर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठा चुकी है. कांग्रेस ने यौन शोषण के आरोपों से घिरे अकबर के इस्तीफे की भी मांग की थी. कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया कि इस मामले में केंद्र क्यों कोई स्टेप नहीं ले रहा, ऐसा लगता है कि सरकार आरोपियों को बचा रही है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अकबर के मामले में कोई बयान नहीं देने पर न सिर्फ प्रधानमंत्री की आलोचना की, बल्कि बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को भी आड़े हाथ लिया. राहुल ने कहा कि इस मामले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी कुछ नहीं बोला. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष दो दिन से मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. उन्होंने सोमवार को चंबल-ग्वालियर क्षेत्र में पीताम्बर देवी मंदिर के दर्शन किए और चुनावी रैली की शुरुआत की. राज्य में 12 और 20 नवंबर को चुनाव होने हैं.
0 comments:
Post a Comment