आलिया भट्ट या दीपिका पादुकोण कौन बनेगी दुल्हनिया सबसे पहले ..हुआ खुलासा!

. कॉफ़ी विद करण में हुआ ख़ुलासा

मुंबई। 



दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट जल्द ही करण जौहर के चर्चित टेलीविज़न टॉक शो कॉफ़ी विद करण का हिस्सा बनने जा रही हैं। हर कोई दीपिका अलिया को एक साथ देखने के लिए बेकरार है और वो भी ऐसे शो में जहां करण इन सभी सेलेब्रिटी जोड़ियों से खूब सारी इंट्रेस्टिंग बातें और गॉसिप करते हैं।
दोनों को एक साथ देखने के पीछे रणबीर कपूर भी एक बहुत बड़ा कारण हैं। दीपिका और रणबीर एक समय में रिलेशनशिप में थे और अब कहा जा रहा है कि आलिया रणबीर को डेट कर रही हैं। दूसरी तरफ सभी जानते हैं कि दीपिका फ़िलहाल रणवीर सिंह के साथ रिलेशनशिप में हैं और कहा यह भी जा रहा है कि दोनों इस साल के अंत तक शादी एक बंधन में बंध जाएंगे। लेकिन इस सभी सेलेब्स के बीच में इन रिलेशनशिप को लेकर कोई खटास नहीं है और यह बात आपको कॉफ़ी विद करण में दीपिका और आलिया की बॉन्डिंग देखकर समझ में आ जाएगी। 
थोड़े दिनों पहले ही करण ने अपने सोशल अकाउंट पर यह जानकारी दी थी कि वो दीपिका और आलिया के साथ अपने शो कॉफ़ी विद करण एक सीजन 6 की सुरुआत करने वाले हैं और इसीके साथ उन्होंने आलिया और दीपिका के साथ अपनी कुछ तस्वीरें भी साझा की थीं। और अब करण ने इस एपिसोड के एक छोटे से ट्रेलर को भी रिलीज़ किया है जिसमें वो आलिया और दीपिका को कई मज़ेदार सवाल कर रहे हैं। सबसे ख़ास सवाल यह था कि इन दोनों अभिनेत्रियों में से कौन पहले शादी करने वाला है? और इसके जवाब में आलिया और दीपिका दोनों ने एक दूसरे की तरफ उंगली उठाई और ज़ोर से हंसने लगे। यही नहीं करण ने दीपिका को यह भी कहा कि दीपिका तुम जानती हो कि तुम झूठ बोल रही हो।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment