प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साउथ कोरिया के सियोल पीस प्राइज 2018 से सम्मानित किया जाएगा। सियोल पीस प्राइज कल्चरल फाउंडेशन के चेयरमैन ने इसकी घोषणा की। पीएम मोदी को यह पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय सहयोग की बेहतरी, वैश्विक आर्थिक वृद्धि को बढ़ाने, करप्शन के खिलाफ लड़ाई और भारत की जनता तथा लोकतंत्र के विकास की दिशा में प्रतिबद्धता के चलते मिला है।
विश्व के 100 प्रभावशाली लोगों में से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर 12 लोगों की कमेटी ने सहमति दी, फाउंडेशन राजनीति, बिजनेस लीडर्स, धार्मिक नेता, पत्रकार, कलाकार, एथलीट, सांस्कृतिक पुराधाओं में से एक विजेता का चयन करती है।
भारतीय और वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं के विकास में योगदान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (68) को इस साल का सोल पीस प्राइज दिया जाएगा। सोल पीस प्राइज कल्चरल फाउंडेशन ने बुधवार को यह घोषणा की। दक्षिण कोरिया के इस फाउंडेशन ने अमीरों और गरीबों के बीच सामाजिक और आर्थिक खाई को कम करने के लिए 'मोदीनॉमिक्स' की प्रशंसा की है। पीएम मोदी को एक अवॉर्ड, पट्टिका के साथ 2 लाख डॉलर यानी करीब 1.46 करोड़ रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। चयन समिति के अध्यक्ष चो चुंग-हू ने कहा कि 12 सदस्यीय कमिटी ने दुनियाभर के 100 से ज्यादा कैंडिडेट्स में से भारत के प्रधानमंत्री को चुना। प्राइज के दावेदारों में मौजूदा और पूर्व राष्ट्राध्यक्ष, राजनेता, बिजनसमैन, धार्मिक नेता, स्कॉलर, पत्रकार, कलाकर, ऐथलीट, अंतरराष्ट्रीय संगठन आदि शामिल थे। कमिटी ने मोदी को 'पर्फेक्ट कैंडिडेट' माना है। वह सोल पीस प्राइज पाने वाले 14वें विजेता होंगे।
0 comments:
Post a Comment