फ़ोन पे cm ने लिया हालचाल!-लखनऊ शूटआउट मामला

लखनऊ शूटआउट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विवेक तिवारी की पत्नी से फोन पर बात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. इससे पहले उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एप्पल कंपनी में अधिकारी विवेक तिवारी के घर पहुंचे. यहां विवेक की पत्नी से मिलकर उन्होंने घटना पर शोक जाहिर किया.


विवेक की पत्नी कल्पना ने डिप्टी सीएम से मुलाकात के बाद कहा कि इस घटना की सीबीआई से जांच नहीं कराना चाहतीं, क्योंकि इसका प्रॉसेस लंबा है. उन्होंने कहा कि वे एसआईटी द्वारा जांच चाहती हैं. कल्पना के कहा कि उपमुख्यमंत्री ने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल उनसे मिलेंगे. हम मुख्यमंत्री से इंसाफ चाहते हैं.


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर कल्पना ने कहा कि उन्होंने फोन पर हिंदू को मारने जैसी कोई बात नहीं कही थी. उन्होंने सिर्फ हर संभव मदद करने की बात कही थी. अगर उन्होंने ऐसा कुछ लिखा है तो वो गलत है. इस घटना को किसी धर्म या जाति से नहीं जोड़ना चाहिए


CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment