भारत बन्द एक साजिश बोले केशव प्रसाद मौर्या


यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को कहा कि भारत बंद के पीछे जो लोग हैं, वह राजनीतिक साजिशकर्ता हैं, वह राजनीतिक फायदे के लिए इस तरह के आंदोलन में शामिल हो रहे हैं.केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमारी पार्टी में किसी तरह का कोई विरोध नहीं है. मध्यप्रदेश में कुछ इस तरह की कोशिश की जा रही है. सामान्य वर्ग हो, पिछड़ा वर्ग हो, दलित वर्ग हो, किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. इस एक्ट का दुरुपयोग किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा. अगर कोई ये समझता है तो वो गलत है क्योंकि भाजपा सरकार है. भाजपा सरकार में कानून काम करता है और भाजपा सरकार में ये भी सम्भव नहीं है कि कोई दलित और आदिवासी को पीड़ित करे ये कोई विरोध का विषय नहीं है. और इसको सर्वसम्मति से लोक सभा और राज्य सभा मे सभी दलों ने मिलकर पारित कराया है.2019 में मोदी को रोकने के लिए इस प्रकार की साजिश हो रही है और ऐसी साजिश पहले भी होती आई है. मुस्लिम को जोड़ने के सवाल पर केशव ने कहा कि हम मुस्लिमों को भी जोड़ेंगे, यदुवंशियों को भी और सर्व समाज के लोगो को भी जोड़ेंगे. हम सबका साथ सबका विकास, जो हमारा लक्ष्य है, उसी के अनुरूप काम कर रहे हैं. जो भी विषय हैं, पिछड़े वर्ग के बीच में जब भी बैठना होता है तो उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं के बारे में बताया जाता है.उन्होंने कहा कि तीन तलाक भी बड़ा विषय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने की पहल की है. जब भी जो विषय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लाने का काम होता है, उस पर सभी दल साथ आने को मजबूर होते हैं क्योंकि विषय प्रधानमंत्री लाते हैं, वह सही विषय होता है .उधर कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि चुनाव का माहौल है. राजनैतिक साजिश भी हो सकती है. मोदी सरकार सर्व समाज के साथ है. मोदी सरकार मुद्रा और स्टार्टअप योजना लेकर आई है. इन योजनाओं का लाभ सबको मिल रहा है. 

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment