जन आरोग्य योजना सेअब हर गरीब होगा निरोग!

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री जान आरोग्य योजना जिसे मोदी केयर योजना भी कहा जा रहा है, की शुरुआत के महज 24 घंटे के अन्दर देशभर में 1,000 से भी अधिक मरीजों ने इस स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ उठाया है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, लाभ लेने वालों में से सबसे अधिक मरीज छत्तीसगढ़ और हरियाणा से रहे. इसके बाद झारखंड, असम और मध्य प्रदेश के मरीज रहे. 

प्रधानमंत्री ने रविवार को रांची में इस योजना को शुरू करते समय पांच गोल्ड कार्ड वितरित किया था. इसके तुरंत बाद पूर्वी सिंहभूम सदर अस्पताल (जमशेदपुर) में 22 साल की पूनम महतो ने एक बच्ची को जन्म दिया. पूनम इस योजना का लाभ लेने वाली पहली शख्स रही. योजना के शुरू होने के कुछ घंटों के अन्दर ही रांची इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में चार मरीज भर्ती हुए.

98 प्रतिशत लाभार्थियों की पहचान पूरी
इस स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत देशभर में 10 करोड़ परिवारों को पांच लाख रुपए के कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी. कुल मिलाकर 50 करोड़ लोग इस योजना का लाभ उठाएंगे. इस योजना के तहत लाभ लेने वालों की पहचान करने वाली एजेंसी नेशनल हेल्थ एजेंसी (एनएचए) ने 98 प्रतिशत लाभार्थियों की पहचान भी कर ली है. 

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment