नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित किया. इस कार्यक्रम का यह 48वां एपीसोड होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज संबोधन काफी महत्वपूर्ण हो सकता है क्योंकि शनिवार की शाम को ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी.
दूसरी ओर लखनऊ में एप्पल के एरिया मैनेजर की हत्या का भी मामला इस समय मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है. इस घटना में पुलिस की गोली से विवेक तिवारी नाम के शख्स की मौत हो गई थी.
। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के राजकोट, आणंद और कच्छ जिलों का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी राजकोट के अल्फ्रेड हाई स्कूल में नवनिर्मित महात्मा गांधी म्यूजियम का उद्धघाटन में शामिल हुए।
प्रधानमंत्री का किरदार का दौरा आणंद जिले के मोगर में गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के चॉकलेट संयंत्र के उद्घाटन के साथ शुरू हुआ।
पीएम मोदी इसके साथ ही कच्छ जिले के अंजार में गुजरात स्टेट पेट्रोनेट लिमिटेड (जीएसपीएल) द्वारा मुंद्रा पोर्ट और अंजार के बीच बिछाई गई प्राकृतिक गैस पाइपलाइन को भी राष्ट्र को सौंपा। वह कच्छ के वरसाना, भीमासार, अंजार और भुज शहरों को जोड़ने के लिए चार लेन वाले राजमार्ग के लिये भूमिपूजन भी किया।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि ज्ञान और शिक्षा सिर्फ किताबी नहीं हो सकते तथा शिक्षा का मकसद व्यक्ति के हर आयाम का संतुलित विकास करना है जो नवोन्मेष के बिना संभव नहीं है।
0 comments:
Post a Comment