आमने सामने
भाभीजी घर पर है
आज शिक्षक दिवस के अवसर पर भाभीजी घर पर है शो के किरदारों से खास बातचीत।
सुपरहिट सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं' शो के लीड कैरेक्टर्स शुभांगी अत्रे, आसिफ शेख, रोहिताश गौड़, सौम्या टंडन की एक्टिंग के दम पर शो बहुत पॉपुलर हो रहा है। शो के कैरेक्टर रोल में जो लोग बेहद पढ़े-लिखे और वेल एजुकेटेड दिखाई देते हैं वो असल जिंदगी में कितने पढ़े-लिखे हैं इस बात पर हमेशा संदेह की स्थिति रहती है। तो आइए जानते है इन सभी की एजुकेशनल क्वालीफिकेशन...
'भाभीजी घर पर हैं' के दरोगा साहब, योगेश त्रिपाठी ने बिहार से अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद गणित विषय में बीएससी की। सीरियल में वह बहुत ही कॉमेडी करते नजर आते हैं।
शो में 'गोरी मैम' के नाम से मशहूर टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन दिखने में बेहद पढ़ी-लिखी लगती हैं लेकिन उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद सिर्फ एमबीए ही किया है।
विभूति नारायण यानी कि आसिफ शेख को शो में नल्ला के नाम से भी जाना जाता है। बता दे कि उन्होंने दिल्ली से कॉमर्स विषय में 12वीं पास की है। इसके बाद उन्होंने होटल मैनेजमेंट से मन बदलने के बाद एक्टिंग में करियर बनाया।
शो में मसालेदार कैरेक्टर गुलफाम कली, फाल्गुनी रजनी की अलग पहचान है। उन्होंने बीए तक पढ़ाई की है।
तिवारी जी के नाम से मशहूर शो में कच्छे-बनियान का बिजनेस करने वाले रोहिताश गौड की एक्टिंग की बात ही अलग है। उन्होंने बीए की डिग्री हासिल की है।
शो में बात-बात पर आई लाइक इट कहने वाले सक्सेना जी का रोल करने वाले सानंद वर्मा ने कंप्यूटर में डिप्लोमा के साथ बीए की डिग्री ली है।
मध्यप्रदेश के देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग व ह्यूमन रिसोर्स में MBA की डिग्री हासिल करने के बाद अंगूरी भाभी का किरदार कर रहीं शुभांगी अत्रे टेलीविजन इंडस्ट्री में आ गईं।
0 comments:
Post a Comment