तारक मेहता में एन्ट्री हुई डॉ हाथी की देखें कौन है नए हाथी भाई





'तारक मेहता' में हुई नए डॉ. हाथी की एंट्री,ढाई महीने बाद कवि आजाद का हुआ रिप्लेसमेंट

टीवी डेस्क. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के डॉ. हाथी यानी कवि कुमार आजाद को गुजरे करीब 75 दिन हो गए हैं। अब उनका रिप्लेसमेंट मिल गया है और शो में डॉ. हाथी ने एंट्री भी ले ली है। एंटरटेनमेंट वेबसाइट स्पॉटब्वॉय की रिपोर्ट के मुताबिक आज (मंगलवार) प्रसारित होने वाले एपिसोड में एक्टर निर्मल सोनी डॉ. हाथी के किरदार में बप्पा की आरती करते नजर आएंगे। 

2008 में निर्मल ही बने थे डॉ. हाथी: तारक मेहता... शो 2008 में शुरू हुआ था। तब निर्मल सोनी ने ही डॉ. हाथी का किरदार निभाया था। लेकिन जल्दी ही कवि कुमार आजाद ने उन्हें रिप्लेस कर दिया था। इसी साल जुलाई में कवि कुमार आजाद की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। तभी से शो को मेकर्स उनके रिप्लेसमेंट की तलाश में थे। अब निर्मल डॉ. हाथी का किरदार निभाएंगे। कवि कुमार की मौत के बाद शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा था डॉ. हाथी के किरदार को खत्म नहीं किया जाएगा। उनका रिप्लेसमेंट तलाशा जाएगा।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment