BigBoss 12 के पहले टास्क के लिए बिग बॉस दीपिका को कनफेशन रूम में बुलाते हैं और उन्हें टास्क से जुड़ा एक लेटर देते हैं। दीपिका सभी मेंबर्स को लेटर पढ़कर बताती हैं कि टास्क का नाम बीबी कॉन्फ्रेंस है। इसके तहत सभी जोड़ियां और सिंगल्स को दूसरे घरवालों जो मीडियाकर्मियों का रोल निभाएंगे और संचालक के सामने अपने बचाव में दलील रखनी होगी कि वह क्यों घर के कमजोर सदस्यों में से एक नहीं हैं।
इसके बाद संचालक के रूप में हितेन तेजवानी और हीना खान की एंट्री होती है। टास्क शुरू होता है तो सबसे पहले मुकाबला सृष्टि और अनूप जलोटा व जसलीन के बीच होता है।
सृष्टि खुद का बचाव करते हुए कहती हैं कि अनूप जलोटा टास्क में चुनौती नहीं दे पाएंगे। जसलीन उनके बचाव में उतरती हैं और कहती हैं कि हर टास्क में फिजिकल स्ट्रेंथ की जरूरत नहीं होती है।
दीपिका जसलीन से पूछती हैं कि वह अपने रिश्ते को स्वीकार करने में हिचक क्यों रही थीं। हिना बीच में बोलते हुए कहती हैं कि यह जसलीन की स्ट्रैटिजी हो सकती है। इस पर जसलीन कहती हैं कि यह कोई डेटिंग शो नहीं है, इसलिए उन्हें अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करने की जरूरत महसूस नहीं हुई। सभी घरवाले निष्कर्ष पर पहुंचते हुए जसलीन और अनूप की जोड़ी को सबसे कमजोर जोड़ी घोषित करते हैं।
0 comments:
Post a Comment