"स्त्री" हुई हिट


Box office:  उम्मीद से दोगुनी हुई Stree की कमाई

एक्टर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म स्त्री की कहानी वास्तविक घटनाओं पर आधारित है. यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जिसका निर्देशन अमर कौशिक ने किया है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी भी हैं जो कि अहम किरदार निभा रहे हैं.

मुंबई में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें कई सितारे उपस्थित हुए और उन्होंने फिल्म पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दीं.

फिल्म की स्क्रीनिंग में वाणी कपूर, श्रद्धा कपूर की मां और भाई सिद्धांत कपूर, पद्मिनी कोल्हापुरे, राजकुमार राव, हंसल मेहता, विक्की कौशल, तापसी पन्नू, राजकुमार हिरानी जैसी कई हस्तियां पहुंचीं.

फिल्म के बारे में कृति सैनन ने कहा, 'स्त्री देखी. डर और कॉमेडी का शानदार कॉम्बीनेशन! अमर कौशिक, मेडडॉक फिल्म्स, बर्थडे बॉय राजकुमार राव हमेशा की तरह शानदार. पकंज त्रिपाठी सर, अपार शक्ति के साथ सभी ने मुझे हैरान किया. श्रद्धा कपूर बहुत खूबसूरत लग रही हैं.'

तापसी पन्नू ने कहा, 'हिंदी फिल्म में डरावनी कॉमेडी देखना बहुत अच्छा है. स्त्री, समर कौशिक, डिनो, राजकुमार राव, अभिषेक बनर्जी, अपार शक्ति, पंकज त्रिपाठी, श्रद्धा कपूर को हंसने के लिए देखो.'

अमर कौशिक के निर्देशन में बनी स्त्री, शुरुआती तीन दिन में ही अपनी लागत वसूलने में कामयाब रही. इसी के साथ रिलीज हुई धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप साबित हो चुकी है.

अमर कौशिक के निर्देशन में बनी हॉरर कॉमेडी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. फिल्म वीकेंड के बाद भी शानदार कमाई कर रही है. इस फिल्म ने धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल की यमला पगला दीवाना को काफी पीछे छोड़ दिया है. बॉक्स ऑफिस की ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने मंगलवार तक पांच दिन के अंदर 48 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. बताते चले किन ये फिल्म वीकेंड में ही अपनी लागत वसूल चुकी है.

ये फिल्म पिछले हफ्ते शुक्रवार को रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन भारतीय बाजार में 6.82 करोड़ का कारोबार किया था. दूसरे दिन फिल्म ने 10.87 करोड़ की कमाई की थी. जबकि रविवार को कमाई में उछाल देखा गया और फिल्म 13.57 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब रही. फिल्म ने मंगलवार को 6.37 करोड़ की कमाई की. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के आंकड़े शेयर किए हैं.

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment